ETV Bharat / state

गरियाबंद : कुत्तों का आतंक, 2 दिन में 15 लोगों को काटा

गरियाबंद : शहर में इन दिनों कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. बीते दो दिनों में कुत्तों ने 15 लोगों को काटा है. ऐसे में लोग कुत्तों से खासे खौफजदा हैं. ये अवारा कुत्ते आने-जाने वाले राहगीरों को अपना निशाना बना रहे हैं.

कुतों का आंतक
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 11:14 PM IST

गरियाबंद शहर में पहले कभी कुत्तों की इतनी दहशत नहीं देखी गई जितनी बीते 2 दिनों से दिख रही है. लोगों का कहना है कि, 'कुछ कुत्ते पागल हो चुके हैं तभी वो अचानक लोगों पर हमला कर रहे हैं बुधवार को 4 लोगों को कुत्तों ने काटा वहीं गुरुवार को कुत्तों ने 11 लोगों को अपना निशाना बनाया है. ये कुत्ते बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी को निशाना बना रहे हैं.

वीडियो
कुत्तों के शिकार हुए इन सभी मरीजों को गरियाबंद के शासकीय जिला चिकित्सालय में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाए गए हैं. वहीं कुत्तों के काटने की घटनाओं को देखते हुए जिला चिकित्सालय में और अधिक एंटी रैबीज इंजेक्शन की मांग भेजी है जो संभवत एक-दो दिनों में प्राप्त हो जाएगी.


लोगों का यह भी कहना है कि डेढ़ साल पहले रायपुर में हुई लगातार डॉग बाइट की घटना के बाद वहां से पिंजरे में भरकर लाए गए सैकड़ों कुत्तों को गरियाबंद के 6 किलोमीटर आगे कोड़ो हरदी के जंगलों में छोड़ा गया था, जिसके बाद गरियाबंद में कुत्तों की संख्या बढ़ गई थी लोगों का कहना है उनमें से भी कुछ कुत्ते संभवत पागल हो गए हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं.

गरियाबंद शहर में पहले कभी कुत्तों की इतनी दहशत नहीं देखी गई जितनी बीते 2 दिनों से दिख रही है. लोगों का कहना है कि, 'कुछ कुत्ते पागल हो चुके हैं तभी वो अचानक लोगों पर हमला कर रहे हैं बुधवार को 4 लोगों को कुत्तों ने काटा वहीं गुरुवार को कुत्तों ने 11 लोगों को अपना निशाना बनाया है. ये कुत्ते बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी को निशाना बना रहे हैं.

वीडियो
कुत्तों के शिकार हुए इन सभी मरीजों को गरियाबंद के शासकीय जिला चिकित्सालय में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाए गए हैं. वहीं कुत्तों के काटने की घटनाओं को देखते हुए जिला चिकित्सालय में और अधिक एंटी रैबीज इंजेक्शन की मांग भेजी है जो संभवत एक-दो दिनों में प्राप्त हो जाएगी.


लोगों का यह भी कहना है कि डेढ़ साल पहले रायपुर में हुई लगातार डॉग बाइट की घटना के बाद वहां से पिंजरे में भरकर लाए गए सैकड़ों कुत्तों को गरियाबंद के 6 किलोमीटर आगे कोड़ो हरदी के जंगलों में छोड़ा गया था, जिसके बाद गरियाबंद में कुत्तों की संख्या बढ़ गई थी लोगों का कहना है उनमें से भी कुछ कुत्ते संभवत पागल हो गए हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं.

Intro:गरियाबंद शहर में इन दिनों कुत्तों से लोग डरे हुए हैं बीते 2 दिनों में कुत्तों ने 10 लोगों को काटा है जिनमें से 8 गरियाबंद शहर के हैं राह चलते लोगों को ना कुत्ता भौंक रहा है ना दौड़ा रहा है सीधा जांग के आसपास काट खा रहा है अकेले मानस चौक में 3 लोगों को और रावण भाटा में दो लोगों को इन कुत्तों ने काटा गनीमत यह रही कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय में एंटी रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध है और लोग जिला चिकित्सालय में इलाज करवा पा रहे हैं लोगों को लगता है कि कुछ कुत्ते पागल हो रहे हैं


Body:गरियाबंद शहर में पहले कभी कुत्तों की इतनी दहशत नहीं देखी गई जितनी बीते 2 दिनों से दिख रही है लोगों का कहना है कि कुछ कुत्ते पागल हो चुके हैं तभी वह अचानक लोगों पर हमला कर रहे हैं बीते कल दिन भर में 4 लोगों को कुत्तों ने काटा वही आज दिन भर में अब तक 6 लोगों को काट चुके हैं लोग बताते हैं कि यह कुत्ते ना भोक रहे हैं ना पीछा कर रहे हैं ना दौड़ा रहे हैं बस अचानक बगल से गुजरते हुए पैर जांग जो संभव हो पकड़कर काट खा रहे हैं


जहां कल शाम को रावण भाटा की 60 वर्षीय बुजुर्ग जमुना बाई को उसके घर के पास ही अचानक कुत्ते ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जगह-जगह काट लिया तो वही रात को ही आरती त्रिवेदी को भी घर के बाहर कुत्ते ने घायल कर दिया भूपेंद्र टहलने निकला था तो कुत्तों का शिकार बन गया वहीं आज सुबह लोक निर्माण विभाग में कार्यरत लिपिक भोलाराम को मार्निंग वाक करते समय शनि मंदिर के सामने कुत्ते ने पीछे से पकड़ लिया भोलाराम डाक बंगला निवासी है और मॉर्निंग वॉक करने रोज सुबह कलेक्ट्रेट की ओर जाते हैं कुत्तों ने 13 साल के भुनेश्वर को भी नहीं छोड़ा मासूम पर हमला कर उसे घायल कर दिया आज सुबह अंबेडकर चौक निवासी युवक अपने 3 साल के मासूम बच्चे को लेकर दुकान बिस्किट दिलाने गया था लौटते समय घर से कुछ सौ कदम पहले बच्चे को छोड़ कर कुछ ही दूर गया था कि कुत्ते ने 3 साल के मासूम प्रतीक कुमार को दबोच लिया किसी तरह बाप ने अपने बच्चे को छुड़वाया कुत्ता तब तक बच्चे को अपने पंजे से घायल कर चुका था वही इसके बात कुत्ते ने मानस चौक का रुख किया और वहां घर से सामान लाने दुकान जा रही एक 12 साल की बालिका के घुटनों के पास काट लिया काफी देर तक छुड़ाने का प्रयास करने के बाद जब दूसरे लोग पहुंचे तब कुत्ते ने बालिका को छोड़ा वही अपने घर से पूछी दूर निकले फर्नीचर व्यवसाई आबिद मेंमन को भी कुत्ते ने काट लिया


Conclusion:इन सभी मरीजों को जहां गरियाबंद के शासकीय जिला चिकित्सालय में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाए गए हैं वहीं लगातार बढ़ रही कुत्ता काटने की घटनाओं को देखते हुए जिला चिकित्सालय में और अधिक एंटी रैबीज इंजेक्शन की मांग भेजी है जो संभवत एक-दो दिनों में प्राप्त हो जाएगी वैसे वर्तमान में 18 इंजेक्शन और यहां पड़े हुए हैं


बीते 2 दिनों में एकदम से बढ़ी कुत्ता काटने की घटनाओं के बाद अब नगर में कुत्ता देखते ही लोग दहशत में आ रहे हैं और यहांका प्रयास करते हैं कुत्ता काटने के बाद घायल होने वाले लोगों ने इन कुत्तों को पकड़कर कहीं दूर जंगल में छोड़ने की मांग की है वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि डेढ़ साल पहले रायपुर में हुई लगातार डॉग बाइट की घटना के बाद वहां से पिंजरे में भर कर लाए गए सैकड़ों कुत्तों को गरियाबंद के 6 किलोमीटर आगे कोड़ो हरदी के जंगलों में छोड़ा गया था जिसके बाद गरियाबंद में कुत्तों की संख्या बढ़ गई थी लोगों का कहना है उनमें से भी कुछ कुत्ते संभवत पागल होकर इस घटना को अंजाम दिया हो ऐसा हो सकता है लोगों का कहना है की कुत्ते हिंसक हो गए हैं इन्हें पकड़कर कहीं दूर जंगल में छोड़ना होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.