ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज खेलकूद और मनोरंजक कार्यक्रमों से दूर कर रहे अपना तनाव - News related to Dalli Rajhara covid Center

गरियाबंद जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के तनाव को दूर करने के लिए कई तरह के मनोरंजक और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, ताकि मरीज तनाव मुक्त और जल्द स्वस्थ हों. इसी कड़ी में शुक्रवार को गरियाबंद में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना मरीजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

corona-positive-patients-of-gariaband-are-relieving-stress-from-a-variety-of-recreational-programs
खेल का मजा लेते कोरोना मरीज
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 9:19 AM IST

गरियाबंद: बीते शुक्रवार को दल्ली राजहरा के कोविड सेंटर में आनंद उत्सव आयोजित किया गया था, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने भाग लिया और अपने तनाव को कम कर बचपन को दोबारा जी लिया.

corona-positive-patients-of-gariaband-are-relieving-stress-from-a-variety-of-recreational-programs
खेल का मजा लेते कोरोना मरीज

बालोद कलेक्टर ने कोरोना मरीजों को तनाव से दूर रखने के लिए मुहिम छेड़ दी है. उनकी कोशिश है कि कोरोना मरीज खुश रहें. जिला प्रशासन की मंशा है कि कोविड सेंटर में भर्ती मरीज तनावमुक्त रहें, इसलिए इस तरह की गतिविधि की जा रही है. दल्ली राजहरा स्थित कोविड आइसोलेशन सेंटर में मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है.

corona-positive-patients-of-gariaband-are-relieving-stress-from-a-variety-of-recreational-programs
खेल का मजा लेते कोरोना मरीज

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 1,718 कोरोना मरीजों की पहचान, 22, 350 एक्टिव केस

कोरोना काल में हर वर्ग के लोगों का तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है. बच्चों पर ऑनलाइन पढ़ाई का तनाव, युवाओं को अपने करियर का तनाव और बड़ों को अपने कारोबार को लेकर तनाव बना हुआ है. कोरोना की वजह से मानसिक तनाव के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों को तनाव से छुटकारा दिलाने के लिए मनोरंजक कार्यक्रम और खेलकूद का आयोजन करवाया. जिसमें कोरोना मरीजों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया.

corona-positive-patients-of-gariaband-are-relieving-stress-from-a-variety-of-recreational-programs
खेल का मजा लेते कोरोना मरीज

दल्ली राजहरा के कोविड सेंटर में 42 मरीज भर्ती

वर्तमान में कोरोना सेंटर में 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जो नाच-गाने के साथ ही खेल खेलकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं. इसके साथ ही कुर्सी दौड़ और मटका फोड़ के माध्यम से भी वे खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश कर रहे हैं.

corona-positive-patients-of-gariaband-are-relieving-stress-from-a-variety-of-recreational-programs
खेल का मजा लेते कोरोना मरीज

डौंडीलोहारा एसडीएम ने दी जानकारी

डौंडीलोहारा एसडीएम ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें जल्द स्वस्थ करने का उपाय निकाला जा रहा है. नाच-गाने और खेल के साथ उनका दिन अच्छे से बीत भी जाता है और उन्हें अकेलेपन का एहसास भी नहीं होता. इससे पहले भी प्रशासन ने गाने के माध्यम से मरीजों का उत्साहवर्धन किया था.

गरियाबंद: बीते शुक्रवार को दल्ली राजहरा के कोविड सेंटर में आनंद उत्सव आयोजित किया गया था, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने भाग लिया और अपने तनाव को कम कर बचपन को दोबारा जी लिया.

corona-positive-patients-of-gariaband-are-relieving-stress-from-a-variety-of-recreational-programs
खेल का मजा लेते कोरोना मरीज

बालोद कलेक्टर ने कोरोना मरीजों को तनाव से दूर रखने के लिए मुहिम छेड़ दी है. उनकी कोशिश है कि कोरोना मरीज खुश रहें. जिला प्रशासन की मंशा है कि कोविड सेंटर में भर्ती मरीज तनावमुक्त रहें, इसलिए इस तरह की गतिविधि की जा रही है. दल्ली राजहरा स्थित कोविड आइसोलेशन सेंटर में मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है.

corona-positive-patients-of-gariaband-are-relieving-stress-from-a-variety-of-recreational-programs
खेल का मजा लेते कोरोना मरीज

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 1,718 कोरोना मरीजों की पहचान, 22, 350 एक्टिव केस

कोरोना काल में हर वर्ग के लोगों का तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है. बच्चों पर ऑनलाइन पढ़ाई का तनाव, युवाओं को अपने करियर का तनाव और बड़ों को अपने कारोबार को लेकर तनाव बना हुआ है. कोरोना की वजह से मानसिक तनाव के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों को तनाव से छुटकारा दिलाने के लिए मनोरंजक कार्यक्रम और खेलकूद का आयोजन करवाया. जिसमें कोरोना मरीजों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया.

corona-positive-patients-of-gariaband-are-relieving-stress-from-a-variety-of-recreational-programs
खेल का मजा लेते कोरोना मरीज

दल्ली राजहरा के कोविड सेंटर में 42 मरीज भर्ती

वर्तमान में कोरोना सेंटर में 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जो नाच-गाने के साथ ही खेल खेलकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं. इसके साथ ही कुर्सी दौड़ और मटका फोड़ के माध्यम से भी वे खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश कर रहे हैं.

corona-positive-patients-of-gariaband-are-relieving-stress-from-a-variety-of-recreational-programs
खेल का मजा लेते कोरोना मरीज

डौंडीलोहारा एसडीएम ने दी जानकारी

डौंडीलोहारा एसडीएम ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें जल्द स्वस्थ करने का उपाय निकाला जा रहा है. नाच-गाने और खेल के साथ उनका दिन अच्छे से बीत भी जाता है और उन्हें अकेलेपन का एहसास भी नहीं होता. इससे पहले भी प्रशासन ने गाने के माध्यम से मरीजों का उत्साहवर्धन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.