ETV Bharat / state

राजनेताओं का नहीं होना चाहिए धर्म में दखलः आचार्य रामकृष्ण आनंद - रायपुर न्यूज

माघी पुन्नी मेला में पहुंचे महामंडलेश्वर आचार्य रामकृष्ण महाराज से ETV भारत ने खास बातचीत की.

conversation with Mahamandaleshwar Acharya Ramakrishna Maharaj with ETV Bharat
महामंडलेश्वर आचार्य रामकृष्ण महाराज
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 12:16 PM IST

गरियाबंद: ऐसे समय में जब धर्म और राजनीति खूब चर्चा में है इन दोनों विषयों पर धार्मिक गुरु और राजिम पुन्नी मेला के उद्घाटन में पहुंचे आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि रामकृष्ण आनंद महाराज से ETV भारत ने बातचीत की.

राजनेताओं का नहीं होना चाहिए धर्म में दखलः आचार्य महामंडलेश्वर

महामंडलेश्वर ने राजनेताओं के बारे में कहा कि 'राजनीतिज्ञयों पर धर्म का अनुशासन होना चाहिए.'

पहले भी पुन्नी मेला नाम रहा है: महामंडलेश्वर

पिछली सरकार की ओर से राजिम कुंभ का नाम देने और अब राजिम पुन्नी मेला नाम बदलने को लेकर महामंडलेश्वर ने कहा कि 'यदि इसका नाम पुन्नी मेला रखा है तो गलत नहीं है. पहले भी इसका नाम पुन्नी मेला रहा है.'

छत्तीसगढ़ धर्म प्रिय प्रदेश: महामंडलेश्वर

महामंडलेश्वर ने कई विषयों में खुलकर अपने विचार रखें. उन्होंने छत्तीसगढ़ को धर्म प्रिय प्रदेश बताया. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के लोगो में जो धार्मिकता है वो प्रदर्शन नहीं है, वो स्वाभाविक है.'

गरियाबंद: ऐसे समय में जब धर्म और राजनीति खूब चर्चा में है इन दोनों विषयों पर धार्मिक गुरु और राजिम पुन्नी मेला के उद्घाटन में पहुंचे आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि रामकृष्ण आनंद महाराज से ETV भारत ने बातचीत की.

राजनेताओं का नहीं होना चाहिए धर्म में दखलः आचार्य महामंडलेश्वर

महामंडलेश्वर ने राजनेताओं के बारे में कहा कि 'राजनीतिज्ञयों पर धर्म का अनुशासन होना चाहिए.'

पहले भी पुन्नी मेला नाम रहा है: महामंडलेश्वर

पिछली सरकार की ओर से राजिम कुंभ का नाम देने और अब राजिम पुन्नी मेला नाम बदलने को लेकर महामंडलेश्वर ने कहा कि 'यदि इसका नाम पुन्नी मेला रखा है तो गलत नहीं है. पहले भी इसका नाम पुन्नी मेला रहा है.'

छत्तीसगढ़ धर्म प्रिय प्रदेश: महामंडलेश्वर

महामंडलेश्वर ने कई विषयों में खुलकर अपने विचार रखें. उन्होंने छत्तीसगढ़ को धर्म प्रिय प्रदेश बताया. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के लोगो में जो धार्मिकता है वो प्रदर्शन नहीं है, वो स्वाभाविक है.'

Intro:गरियाबंद- ऐसे समय में जब धर्म और राजनीति खूब चर्चा में है इन दोनों विषयों पर धार्मिक गुरु और राजिम पुन्नी मेला के उद्घाटन में पहुंचे सबसे वरिष्ठ आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर ब्रह्म श्री श्री रामकृष्ण आनंद जी महाराज अमरकंटक से बातचीत की ईटीवी भारत में और इस दौरान उन्होंने कई विषयों में खुलकर अपने विचार रखें छत्तीसगढ़ को धर्म प्रिय प्रदेश बताया वही पिछली सरकार द्वारा राजिम कुंभ का नाम देने और अब राजिम पुन्नी मेला नाम बदलने को लेकर क्या कहा महामंडलेश्वर ने सुनिए इस बातचीत में-


Body:।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.