ETV Bharat / state

हाथरस केस के विरोध में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, कार्यकर्ताओं ने यूपी और केंद्र सरकार पर साधा निशाना - उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

गरियाबंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं मौन सत्याग्रह किया. उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई कथित रेप की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन सत्याग्रह किया. कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

congress-leaders-perform-silent-satyagraha
कांग्रेस का मौन सत्याग्रह
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 5:24 PM IST

गरियाबंद: उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई कथित रेप की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पुलिस और प्रशासन की ओर से किए गए व्यवहार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन सत्याग्रह किया. कार्यकर्तओं ने गरियाबंद में मौजूद गांधी मैदान के मंच पर मौन सत्याग्रह किया, इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं के साथ में जो तख्तियां थीं, उनमें आरोप लगाने वाली कई बातें लिखी थीं. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं.

कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

पढ़ें: रायपुर शहर से कोरोना के 75 फीसदी मामले, ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण महज 25 फीसदी

मौन सत्याग्रह समाप्त होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने कहा कि 'हाथरस की बेटी की मौत सिस्टम की लापरवाही के चलते हुई और मौत के बाद उसके शव को भी सम्मान नहीं दिया गया. अंतिम संस्कार में परिवार वालों का शामिल न होना यह दर्शाता है कि वहां बहुत कुछ गलत हो रहा था'. उन्होंने कहा कि '2 अक्टूबर को शांति के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर यूपी में जो हुआ वह शर्मनाक था. पहले अंतिम संस्कार को लेकर कई तरह की गड़बड़ियां और फिर मीडिया को परिवार वालों से दूर रखना और फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी को परिवार के पास जाने से रोकने के लिए लगाए गए हजारों पुलिस बल ने जो किया वह शर्मनाक था, उत्तर प्रदेश की सरकार ना बेटियों को सुरक्षा दे पा रहे हैं और ना ही पीड़ितों को न्याय.

पढ़ें: SPECIAL: भगवान भरोसे है मूर्तिकारों की रोजी-रोटी, गणेशोत्सव के बाद नवरात्र में भी नुकसान

स्थानीय नेता हुए शामिल

इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर, नरेंद्र देवांगन, बिंद्रा नवागढ़ के पूर्व प्रत्याशी संजय नेताम, जनक ध्रुव, कोपरा से योगेश साहू, वीरू यादव ओम राठौर अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर मौजूद रहे.

गरियाबंद: उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई कथित रेप की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पुलिस और प्रशासन की ओर से किए गए व्यवहार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन सत्याग्रह किया. कार्यकर्तओं ने गरियाबंद में मौजूद गांधी मैदान के मंच पर मौन सत्याग्रह किया, इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं के साथ में जो तख्तियां थीं, उनमें आरोप लगाने वाली कई बातें लिखी थीं. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं.

कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

पढ़ें: रायपुर शहर से कोरोना के 75 फीसदी मामले, ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण महज 25 फीसदी

मौन सत्याग्रह समाप्त होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने कहा कि 'हाथरस की बेटी की मौत सिस्टम की लापरवाही के चलते हुई और मौत के बाद उसके शव को भी सम्मान नहीं दिया गया. अंतिम संस्कार में परिवार वालों का शामिल न होना यह दर्शाता है कि वहां बहुत कुछ गलत हो रहा था'. उन्होंने कहा कि '2 अक्टूबर को शांति के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर यूपी में जो हुआ वह शर्मनाक था. पहले अंतिम संस्कार को लेकर कई तरह की गड़बड़ियां और फिर मीडिया को परिवार वालों से दूर रखना और फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी को परिवार के पास जाने से रोकने के लिए लगाए गए हजारों पुलिस बल ने जो किया वह शर्मनाक था, उत्तर प्रदेश की सरकार ना बेटियों को सुरक्षा दे पा रहे हैं और ना ही पीड़ितों को न्याय.

पढ़ें: SPECIAL: भगवान भरोसे है मूर्तिकारों की रोजी-रोटी, गणेशोत्सव के बाद नवरात्र में भी नुकसान

स्थानीय नेता हुए शामिल

इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर, नरेंद्र देवांगन, बिंद्रा नवागढ़ के पूर्व प्रत्याशी संजय नेताम, जनक ध्रुव, कोपरा से योगेश साहू, वीरू यादव ओम राठौर अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 7, 2020, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.