गरियाबंद: देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की एंबुलेंस खराब पड़ी हुई है. एंबुलेंस खराब होने की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. एंबुलेंस 30 जनवरी से खराब होकर बंद पड़ी है. 13 दिन बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस की हालत जस की तस है, इसे सुधारा नहीं गया है, जिसका खामियाजा 50 गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
बता दें कि किडनी प्रभावित सुपेबेड़ा गांव भी इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आता है. वहीं एंबुलेंस के ड्राइवर और देवभोग के बीएमओ ने बताया कि एंबुलेंस खराब होने की जानकारी अधिकारियों को भेज दी गयी है, लेकिन वहां से फिलहाल कोई रिस्पांस नहीं मिला है.