गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार गायक, लेखक मिथलेश साहू के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब से कुछ ही देर में गरियाबंद जिले के ग्राम बारूका पहुंचने वाले हैं. जहां उनके परिवार वालों से मिलकर मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें, मिथलेश साहू 1978 से छत्तीसगढ़ में कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे और प्रदेश के तीन बड़े नामों में उनका भी नाम शामिल है. जिसके बाद उनके निधन पर मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया था और श्रद्धांजलि देने गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
पढ़ें- बेमेतरा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कबीर पंथ के कार्यक्रम में हुए शामिल
मिथिलेश साहू ने अब तक जहां सैकड़ों नाटक का मंचन किया है. वहीं 100 से अधिक गीतों का लेखन और कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों की कहानी लिखी थी. इसके साथ ही वे गांव में शिक्षक भी थे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कला जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. जिसमें फिल्म निर्माता प्रेम चंद्राकर, मिथलेश साहू के भाई भूपेंद्र साहू शामिल हैं.