ETV Bharat / state

कैसे होगा नरवा घुरवा का संवर्धन? यहां पालिका कर्मी ही नाले में फेंक रहे कचरा

पालिका कर्मी डंपिंग ग्राउंड छोड़कर नाले में कचरा फेंक रहे हैं. इस इलाके के करीब ही कलेक्ट्रेट भी मौजूद है.

कचरा.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 12:24 PM IST

गरियाबंदः नगर को साफ करने वाले कर्मचारी ही जंगल और नाले को गंदा कर रहे हैं. एक ओर पूरे प्रदेश में नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी के नाम पर इन्हें पुनर्जीवित करने के प्रयास में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं दूसरी ओर पालिका कर्मी डंपिंग ग्राउंड छोड़कर नाले में कचरा फेंक रहे हैं. इस इलाके के करीब ही कलेक्ट्रेट भी मौजूद है.

न्यूज स्टोरी.

शासन द्वारा नरवा-गराव-घुरवा-बारी के संरक्षण के लिए कई जतन किए जा रहे हैं. वहीं जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर बहने वाले टोहनी नाले में नगर के कूड़े-कचरे को ले जाकर डंप किया जा रहा है. बता दें शहर से निकल रहा ये ऐसा कूड़ा है जो न गलने वाला है न ही नष्ट होने वाला है. जल्द ही मानसून की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में ये सभी कचरा पानी के साथ बहकर दूर-दूर इलाके में फैल जाएगा.

CMO ने कहा- जल्द हटाया जाएगा कचरा

बता दें कि शहर के कचरे डिस्पोस करने के लिए पालिका के पास पर्याप्त जगह है. इसके बावजूद सफाईकर्मी नाले में जा कचरा डंप कर रहे हैं. इस बारे में पालिका अधिकारियों को भी पता है लेकिन वे भी सुस्त हैं. पालिका CMO से जब इस बारे में ETV भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि ये हाल ही में शराब दुकान के पास की गई साफ-सफाई से निकला कचरा है, जिसे सफाई कर्मियों ने नाले में जाकर डाल दिया है. उसे जल्द ही वहां से उठा लिया जाएगा.

गरियाबंदः नगर को साफ करने वाले कर्मचारी ही जंगल और नाले को गंदा कर रहे हैं. एक ओर पूरे प्रदेश में नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी के नाम पर इन्हें पुनर्जीवित करने के प्रयास में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं दूसरी ओर पालिका कर्मी डंपिंग ग्राउंड छोड़कर नाले में कचरा फेंक रहे हैं. इस इलाके के करीब ही कलेक्ट्रेट भी मौजूद है.

न्यूज स्टोरी.

शासन द्वारा नरवा-गराव-घुरवा-बारी के संरक्षण के लिए कई जतन किए जा रहे हैं. वहीं जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर बहने वाले टोहनी नाले में नगर के कूड़े-कचरे को ले जाकर डंप किया जा रहा है. बता दें शहर से निकल रहा ये ऐसा कूड़ा है जो न गलने वाला है न ही नष्ट होने वाला है. जल्द ही मानसून की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में ये सभी कचरा पानी के साथ बहकर दूर-दूर इलाके में फैल जाएगा.

CMO ने कहा- जल्द हटाया जाएगा कचरा

बता दें कि शहर के कचरे डिस्पोस करने के लिए पालिका के पास पर्याप्त जगह है. इसके बावजूद सफाईकर्मी नाले में जा कचरा डंप कर रहे हैं. इस बारे में पालिका अधिकारियों को भी पता है लेकिन वे भी सुस्त हैं. पालिका CMO से जब इस बारे में ETV भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि ये हाल ही में शराब दुकान के पास की गई साफ-सफाई से निकला कचरा है, जिसे सफाई कर्मियों ने नाले में जाकर डाल दिया है. उसे जल्द ही वहां से उठा लिया जाएगा.

Intro:गरियाबंदः

कैसे होगा नरवा घुरवा का संवर्धन : यहां पालिका कर्मचारी ही नाले में फेंक रहे हैं कचरा

स्लग-- पालिका ही फैला रही कचरा

एंकर--- नगर को साफ करने वाले कर्मचारी ही जंगल और नाले को गंदा कर रहे हैं .....नरवा घुरवा बारी के नाम पर इन्हें पुनर्जीवित करने के प्रयास में पूरा प्रशासन इसमें जुट गया है वहीं इसके ठीक विपरीत गरियाबंद में पालिका कर्मचारी डंपिंग ग्राउंड को छोड़कर नरवा अर्थात नाले में कचरा फेंक रहे हैं वह भी जिला कलेक्ट्रेट से महज 2 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे के ठीक बगल में अर्थात कर्मचारियों को जिले के आला अधिकारियों का भी कोई खौफ नहीं


Body:वीओ--- शासन द्वारा नरवा घुरवा गरवा और बॉडी के संरक्षण के लिए कई जतन किया जा रहा है ,वही जिला मुख्यालय कार्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर बहने वाला टोहनी नाला में कूड़ा कचरा को लेजाकर डाला जा रहा है ,यहां बताना लाजिमी होगा कि इस नाले में कई ट्रेक्टर कचरे को लेजाकर डाला गया है और ये कचड़ा ऐसा कूड़ा है जो न गलने वाला है न ही नष्ट होने वाला है जबकि कुछ दिनों के बाद बर्षात लगने वाला है और ये डालें गए कचड़ा पानी के माध्यम से अन्य जगहों तक पहुचेगा और पानी को प्रदूषित करेगा ।जबकि नगर पालिका को कचड़ा डिस्पोज करने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह भी दिया गया जिसमें अगर चाहते तो नाले में डाले गए कचड़ा को फेका जा सकता था ।इस विषय मे नगरपालिका सी एम ओ का कहना है कि शराब भठ्ठी के पास किये गए साफ सफाई से ये कचड़ा निकला है जिसे वह फेका गया है उसे हम उठवा रहे है।

Conclusion:बाईट---राजेश्वरी पटेल---पालिका सी एम ओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.