ETV Bharat / state

गरियाबंद: महिलाओं ने उठाया पंचायत में सफाई का जिम्मा, लोगों को कर रहीं जागरूक - स्वच्छ भारत मिशन

गरियाबंद जिले की ग्राम पंचायत फुलझर घटारानी में समिति की महिलाएं गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.

campaign for cleanliness
स्वच्छता अभियान चला रही है महिलाएं
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 6:54 PM IST

गरियाबंद: बरसात के दिनों में ज्यादातर गांवों में कीचड़ पसरा रहता है. इस वजह से यहां रहने वाले लोग परेशान रहते हैं. गरियाबंद की ग्राम पंचायत फुलझर घटारानी की महिलाएं स्वच्छता को लेकर सजग हैं. उन्होंने गांवों को साफ रखने का जिम्मा उठाया है.

campaign for cleanliness
स्वच्छता अभियान चला रही है महिलाएं

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम फुलझर घटारानी की जागरूक महिलाएं गांव को स्वच्छ रखने के लिए लगातार साफ-सफाई अभियान चला रही हैं.

बीमारी के प्रति भी कर रहीं जागरूक

सरगम सहेली स्वच्छता समिति की महिलाओं के अलावा इस काम में ग्राम पंचायत फुलझर घटारानी और गांव की महिलाएं सहयोग कर रही हैं. इन महिलाओं का उद्देश्य गांव में स्वच्छता पर पूरा जोर देना है. इसके अलावा बरसात के समय में मौसमी बीमारी के खतरे को देखते हुए महिलाएं सभी को स्वच्छता के साथ-साथ मौसमी बीमारी के लिए भी जागरूक कर रही हैं.

आसपास के गांव के लोग हो रहे हैं कार्य से प्रभावित

महिलाओं के इस काम से आसपास की पंचायत के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं. समिति की अध्यक्ष भारती यादव, सचिव ऋतु बाई तारक, सहसचिव हीना बाई यादव, कोषाध्यक्ष चंपा बाई यादव के साथ-साथ समिति की दूसरी सदस्य स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूकता ला रही हैं. वहीं इस काम के लिए ग्राम पंचायत फुलझर की सरपंच सुनिती रमेश ध्रुव, उपसरपंच खेमूराम ध्रुव, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कुशल राम ध्रुव सहित सभी पंच और गांववालों ने इनका आभार जताया है.

गरियाबंद: बरसात के दिनों में ज्यादातर गांवों में कीचड़ पसरा रहता है. इस वजह से यहां रहने वाले लोग परेशान रहते हैं. गरियाबंद की ग्राम पंचायत फुलझर घटारानी की महिलाएं स्वच्छता को लेकर सजग हैं. उन्होंने गांवों को साफ रखने का जिम्मा उठाया है.

campaign for cleanliness
स्वच्छता अभियान चला रही है महिलाएं

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम फुलझर घटारानी की जागरूक महिलाएं गांव को स्वच्छ रखने के लिए लगातार साफ-सफाई अभियान चला रही हैं.

बीमारी के प्रति भी कर रहीं जागरूक

सरगम सहेली स्वच्छता समिति की महिलाओं के अलावा इस काम में ग्राम पंचायत फुलझर घटारानी और गांव की महिलाएं सहयोग कर रही हैं. इन महिलाओं का उद्देश्य गांव में स्वच्छता पर पूरा जोर देना है. इसके अलावा बरसात के समय में मौसमी बीमारी के खतरे को देखते हुए महिलाएं सभी को स्वच्छता के साथ-साथ मौसमी बीमारी के लिए भी जागरूक कर रही हैं.

आसपास के गांव के लोग हो रहे हैं कार्य से प्रभावित

महिलाओं के इस काम से आसपास की पंचायत के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं. समिति की अध्यक्ष भारती यादव, सचिव ऋतु बाई तारक, सहसचिव हीना बाई यादव, कोषाध्यक्ष चंपा बाई यादव के साथ-साथ समिति की दूसरी सदस्य स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूकता ला रही हैं. वहीं इस काम के लिए ग्राम पंचायत फुलझर की सरपंच सुनिती रमेश ध्रुव, उपसरपंच खेमूराम ध्रुव, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कुशल राम ध्रुव सहित सभी पंच और गांववालों ने इनका आभार जताया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.