गरियाबंद : चीफ सक्रेटरी आरपी मंडल गरियाबंद के दौरे पर थे. जहां उन्होंने धान खरीदी केंद्र झाखरपारा समिति का दौरा किया. इस दौरान खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह, विपणन की एमडी शम्मी आबिदी और जिले के आला अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे, समिति की व्यवस्था देखकर सीएस भड़क गए और अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई, साथ ही दोबारा खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए आने की बात कही है.
उड़ीसा सीमा पर स्थित धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्य सचिव वहा की व्यवस्थाएं देखकर नाराज हुए. उन्होंने धान खरीदी के तरीके जैसे, बोरे कैसे भरना है, कैसे सिलाई करना है इसकी जानकारी दी. स्टॉक पंजी सही ढंग से नहीं मिली जिस पर खाद्य विभाग के सचिव ने खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं की बात स्वीकारते हुए कहा कि किसानों की धान खरीदी की लिमिट तय नहीं की गई है.
पढ़ें : रायगढ़ः आईजी ने ली संयुक्त बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
मुख्य सचिव ने जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी धान खरीदी केंद्रों में निरीक्षण के लिए लगाए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये अधिकारी कर्मचारियों को खरीदी का तरीका भी सिखाएंगे. किसानों से चर्चा करते हुए उन्होंने हर किसान से धान खरीदने की बात कही है, इस बीच किसानों ने पिछले साल की तरह पूरा धान खरीदने की मांग की है.