ETV Bharat / state

गरियाबंद : मुख्य सचिव ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

प्रदेश के मुख्य सचिव ने जिले के धान खरीदी केंद्र का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने सभी किसानों से धान खरीदने का आश्वासन भी दिया है.साथ ही अव्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई है.

Chief Secretary inspects paddy purchase centers in gariaband
धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 2:45 PM IST

गरियाबंद : चीफ सक्रेटरी आरपी मंडल गरियाबंद के दौरे पर थे. जहां उन्होंने धान खरीदी केंद्र झाखरपारा समिति का दौरा किया. इस दौरान खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह, विपणन की एमडी शम्मी आबिदी और जिले के आला अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे, समिति की व्यवस्था देखकर सीएस भड़क गए और अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई, साथ ही दोबारा खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए आने की बात कही है.

धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

उड़ीसा सीमा पर स्थित धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्य सचिव वहा की व्यवस्थाएं देखकर नाराज हुए. उन्होंने धान खरीदी के तरीके जैसे, बोरे कैसे भरना है, कैसे सिलाई करना है इसकी जानकारी दी. स्टॉक पंजी सही ढंग से नहीं मिली जिस पर खाद्य विभाग के सचिव ने खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं की बात स्वीकारते हुए कहा कि किसानों की धान खरीदी की लिमिट तय नहीं की गई है.
पढ़ें : रायगढ़ः आईजी ने ली संयुक्त बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
मुख्य सचिव ने जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी धान खरीदी केंद्रों में निरीक्षण के लिए लगाए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये अधिकारी कर्मचारियों को खरीदी का तरीका भी सिखाएंगे. किसानों से चर्चा करते हुए उन्होंने हर किसान से धान खरीदने की बात कही है, इस बीच किसानों ने पिछले साल की तरह पूरा धान खरीदने की मांग की है.

गरियाबंद : चीफ सक्रेटरी आरपी मंडल गरियाबंद के दौरे पर थे. जहां उन्होंने धान खरीदी केंद्र झाखरपारा समिति का दौरा किया. इस दौरान खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह, विपणन की एमडी शम्मी आबिदी और जिले के आला अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे, समिति की व्यवस्था देखकर सीएस भड़क गए और अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई, साथ ही दोबारा खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए आने की बात कही है.

धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

उड़ीसा सीमा पर स्थित धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्य सचिव वहा की व्यवस्थाएं देखकर नाराज हुए. उन्होंने धान खरीदी के तरीके जैसे, बोरे कैसे भरना है, कैसे सिलाई करना है इसकी जानकारी दी. स्टॉक पंजी सही ढंग से नहीं मिली जिस पर खाद्य विभाग के सचिव ने खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं की बात स्वीकारते हुए कहा कि किसानों की धान खरीदी की लिमिट तय नहीं की गई है.
पढ़ें : रायगढ़ः आईजी ने ली संयुक्त बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
मुख्य सचिव ने जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी धान खरीदी केंद्रों में निरीक्षण के लिए लगाए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये अधिकारी कर्मचारियों को खरीदी का तरीका भी सिखाएंगे. किसानों से चर्चा करते हुए उन्होंने हर किसान से धान खरीदने की बात कही है, इस बीच किसानों ने पिछले साल की तरह पूरा धान खरीदने की मांग की है.

Intro:ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद---

मुख्य सचिव पहुंचे झाकरपारा धान खरीदी केंद्र

धान खरीदी केंद्र तथा स्टाक पंजी का किया निरीक्षण

कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी से ले रहे हैं महत्वपूर्ण जानकारियां

उड़ीसा सीमा के धान खरीदी केंद्र पहुंचे सीएस

मुख्य सचिव आर पी मंडल के साथ, खाद्य सचिव कमल प्रीतसिंह, एम डी विपणन श्रीमती शम्मी आबिदी भी मौजूद
सीएस ने अधिकारियों से कहा--

15 हजार करोड रुपए की धान खरीदी हो रही है

इसे सबसे अधिक प्रायरिटी देना जरूरी है

75 दिन तक चलेगी
सभी जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के लिए लगाई जाए

यह अधिकारी केवल खरीदी केंद्र देखकर भागेंगे नहीं वहां रुक कर खरीदी का सही तरीका कर्मचारियों को सिखाएंगे जो मैं यहां बता रहा हूं

मुख्य सचिवकिसानों से कर रहे हैं चर्चा

कहा हर किसान का धान खरीदेगी सरकार

कहा किसानों को नही है चिंता करने की जरूरत

दिया अस्वासन

किसानों ने पिछले साल की तरह पूरा ध्यान खरीदने की रखी मांगBody:बाइट और वीडियो थोड़े देर में भेज रहा हूंConclusion:00
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.