सरगुजा : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ऐसा मामला आया जिसे देख डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए.क्योंकि इस तरह का मामला उन्होंने पहली बार देखा था. एक महिला को खाने पीने में दिक्कत होने लगी.जिसका इलाज कराने के लिए वो अस्पताल पहुंची.लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने महिला का इलाज करने के लिए उसका निरीक्षण किया तो सभी के होश उड़ गए.क्योंकि महिला के मुंह में जिंदा कीड़े थे.जो उसी को खा रहे थे.
महिला के मुंह में लगे कीड़े: डॉक्टरों ने जब शुरुआती जांच की तो पाया कि महिला के मुंह में कीड़े लगे हैं. पहले तो लगा कि महिला को कैंसर हो गया है.लेकिन ऐसा नहीं था.क्योंकि इंसान के शरीर में कीड़े तब लगते हैं जब उसकी मौत हो चुकी हो या वो किसी भयंकर चर्मरोग की बीमारी से पीड़ित हो.या फिर शरीर का ऐसा हिस्सा को डेड हो चुका हो.लेकिन जो महिला इलाज के लिए आई थी उसे ऐसी कोई भी बीमारी नहीं थी.
क्यों लगे कीड़े : हैरत में पड़े डाक्टरों ने जब बीमारी के कारण जानने का प्रयास किया तो जो बात निकलकर सामने आई वो हैरान करने वाली थी.क्योंकि महिला तंबाकू की शौकीन थी.वो दिनभर मुंह में तंबाकू दबाए रहती थी. इस मामले में ईएनटी विभाग के प्रमुख डॉ. शैलेंद्र गुप्ता बताते हैं कि हमारे ईएनटी विभाग में एक 28 वर्ष की महिला एडमिट हुई. इस महिला के मुंह में समस्या थी. खाने पीने में जलन हो रही थी जिस कारण ये लोग अस्पताल आए. जांच करने पर पता चला कि महिला के ओंठ के नीचे कीड़े हैं. सामान्यतः ऐसा पहली बार देखा गया. क्योंकि कीड़े कुष्ठ रोग में देखे जाते हैं जब नसें निष्क्रिय हो जाती हैं, या मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति जब अपनी केयर नहीं कर पाता है तो उसमें कीड़े लगने की संभावना रहती है. कैंसर के नेक्स्ट स्टेज में भी कीड़े पड़ते हैं, लेकिन यहां तो ऐसा कुछ भी नही था.
परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला के दांत में दर्द होता था. वो दर्द से बचने के लिये तंबाखू का सेवन करती थी. कुछ दिन तक तंबाकू सेवन से दर्द में आराम मिला. लेकिन बाद में आराम मिलना बंद हो गया. समस्या नए रूप में खड़ी हो गई. महिला के मुंह में बहुत से कीड़े हैं. जिन्हें ट्रीटमेंट देकर ठीक किया जा रहा है. उम्मीद है कि महिला जल्द ही स्वस्थ हो जायेगी- डॉ शैलेंद्र गुप्ता,स्पेशलिस्ट ईएनटी
आपको बता दें कि सरगुजा कि मेडिकल हिस्ट्री में ये पहला मामला है. जहां तंबाकू के कारण दांत दर्द के इलाज में मुंह में कीड़े पड़े हो. तंबाकू खाने की वजह से नसों में सेंसिटिवटी खो जाती है.ऐसी स्थिति में इस तरह की दिक्कत हो सकती है.इसलिए डॉक्टर अक्सर सलाह देते हैं कि तंबाकू के सेवन से हमें बचना चाहिए.
बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, भाई के लव अफेयर के कारण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
खड़गवां के पैनारी में अवैध स्टोन क्रशर सील, राजस्व और खनिज विभाग ने की कार्रवाई
बलौदाबाजार खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 9 गाड़ियां जब्त