ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 7 साल: गरियाबंद में भाजपा ने जरूरतमंदों को बांटा सूखा राशन - सेवा ही संगठन अभियान

मोदी सरकार (Modi government) के सात साल (modi government complited seven years) होने पर भाजपा 'सेवा ही संगठन' अभियान चला रही है. इस अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर, मास्क और ऑक्सीमीटर के साथ कोरोना से निपटने में काम आने वाली चीजें वितरण करेंगे. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गरियाबंद में जरूरतमंदों को सूखा राशन बांटा. वहीं कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. इस दौरान भाजपा ने एक दिन में 13 मास्क का वितरण भी किया.

modi government complited seven years
मोदी सरकार के 7 साल
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:33 PM IST

गरियाबंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के 30 मई को लगातार सात साल पूरे हो गए. इस अवसर पर बीजेपी देश के एक लाख गांव में कोरोना से संबंधित विशेष राहत और बचाव अभियान चलाएगी. इस दौरान पार्टी कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी और उसके सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटेंगे. इसके लिए केंद्रीय नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है. अभियान के तहत सोमवार को गरियाबंद में भाजपा ने हॉस्पिटल जाकर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान किया. वहीं जरूरतमंदों को सूखा राशन का वितरण किया. इस दौरान एक ही दिन में 13 मास्क भी बांटे.

BJP distributed drought rations in Gariaband
गरियाबंद में भाजपा ने जरूरतमंदों को बांटा सूखा राशन


नगर पालिका के वार्डों पर पहुंचकर बांटे राशन-मास्क
सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नगर पालिका गरियाबंद के विभिन्न वार्डों में जाकर जरूरतमंदों को सूखा राशन और मास्क बांटे. भाजपा के जिला महामंत्री और प्रभारी अनिल चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कई वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने पर सेवा कार्य करते हुए सूखा राशन का पैकेट के अलावा मास्क का भी वितरण किया. इसके अलावा ग्राम आमदी (म) में सामान बांटे.

मोदी सरकार के 7 साल: धरमलाल कौशिक ने किया राशन और दवा का वितरण

नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई

भाजपाइयों ने जिला अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे स्टाफ नर्स और कर्मचारियों को सम्मानित किया. इसके बाद नगर के वार्ड क्रमांक एक, संतोषी मंदिर वार्ड, नया तालाब वार्ड, सिविल लाइन, रावतभाठा, अंबेडकर चौक में जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के उपलब्धि भी गिनाई. इस कोरोना आपदा में केंद्र सरकार जनता के साथ है, इसका भरोसा भी दिलाया. इस अवसर पर राधेश्याम सोनवानी, वंशगोपाल सिन्हा, सागर मयानी, प्रह्लाद ठाकुर, प्रकाश यादव, रितेश यादव, सीमा जांगड़े, विनोद नेताम, परमेश्वरी वर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

गरियाबंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के 30 मई को लगातार सात साल पूरे हो गए. इस अवसर पर बीजेपी देश के एक लाख गांव में कोरोना से संबंधित विशेष राहत और बचाव अभियान चलाएगी. इस दौरान पार्टी कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी और उसके सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटेंगे. इसके लिए केंद्रीय नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है. अभियान के तहत सोमवार को गरियाबंद में भाजपा ने हॉस्पिटल जाकर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान किया. वहीं जरूरतमंदों को सूखा राशन का वितरण किया. इस दौरान एक ही दिन में 13 मास्क भी बांटे.

BJP distributed drought rations in Gariaband
गरियाबंद में भाजपा ने जरूरतमंदों को बांटा सूखा राशन


नगर पालिका के वार्डों पर पहुंचकर बांटे राशन-मास्क
सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नगर पालिका गरियाबंद के विभिन्न वार्डों में जाकर जरूरतमंदों को सूखा राशन और मास्क बांटे. भाजपा के जिला महामंत्री और प्रभारी अनिल चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कई वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने पर सेवा कार्य करते हुए सूखा राशन का पैकेट के अलावा मास्क का भी वितरण किया. इसके अलावा ग्राम आमदी (म) में सामान बांटे.

मोदी सरकार के 7 साल: धरमलाल कौशिक ने किया राशन और दवा का वितरण

नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई

भाजपाइयों ने जिला अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे स्टाफ नर्स और कर्मचारियों को सम्मानित किया. इसके बाद नगर के वार्ड क्रमांक एक, संतोषी मंदिर वार्ड, नया तालाब वार्ड, सिविल लाइन, रावतभाठा, अंबेडकर चौक में जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के उपलब्धि भी गिनाई. इस कोरोना आपदा में केंद्र सरकार जनता के साथ है, इसका भरोसा भी दिलाया. इस अवसर पर राधेश्याम सोनवानी, वंशगोपाल सिन्हा, सागर मयानी, प्रह्लाद ठाकुर, प्रकाश यादव, रितेश यादव, सीमा जांगड़े, विनोद नेताम, परमेश्वरी वर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.