ETV Bharat / state

गरियाबंद: प्रशासन ने कसा कोचियों पर शिकंजा, पकड़ा 250 बोरी अवैध धान

धमतरी से गरियाबंद लाया जा रहा 250 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है.

250 bags of illegal paddy caught in griaband market
अवैध धान
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:04 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:29 PM IST

गरियाबंद: धान खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ने के साथ ही प्रदेश के कोचिये भी सक्रिय हो गए हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में जिले में 250 बोरे धान जब्त किए गए हैं.

250 बोरी अवैध धान

नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान को धमतरी से अवैध धान जिल में आने की सूचना मिली, जिसके बाद नायब तहसीलदार और नगर सैनिक गणेश ध्रुव को लेकर नागाबुड़ा पहुंची, जिसके बाद धान के मंडी पहुंचने की सूचना मिली, वहां पहुंचने पर नायब तहसीलदार को 2 बिना नंबर प्लेट के खड़े ट्रैक्टर मिले, इन दोनों ट्रैक्टरों में कुल 250 बोरी धान रखे थे, जिसे जब्त कर लिया गया है.

धान धमतरी के मगरलोड के एक कोचिये का बताया जा रहा है. धान का अनुमानित मूल्य 1.25 लाख रुपये है जो जिले के कोकड़ी से टोकन लेकर धमतरी जिले से लाया जा रहा था.

गरियाबंद: धान खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ने के साथ ही प्रदेश के कोचिये भी सक्रिय हो गए हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में जिले में 250 बोरे धान जब्त किए गए हैं.

250 बोरी अवैध धान

नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान को धमतरी से अवैध धान जिल में आने की सूचना मिली, जिसके बाद नायब तहसीलदार और नगर सैनिक गणेश ध्रुव को लेकर नागाबुड़ा पहुंची, जिसके बाद धान के मंडी पहुंचने की सूचना मिली, वहां पहुंचने पर नायब तहसीलदार को 2 बिना नंबर प्लेट के खड़े ट्रैक्टर मिले, इन दोनों ट्रैक्टरों में कुल 250 बोरी धान रखे थे, जिसे जब्त कर लिया गया है.

धान धमतरी के मगरलोड के एक कोचिये का बताया जा रहा है. धान का अनुमानित मूल्य 1.25 लाख रुपये है जो जिले के कोकड़ी से टोकन लेकर धमतरी जिले से लाया जा रहा था.

Intro:गरियाबंद--धान खरीदी की बढ़ी हुई आवक के साथ कोच्चिया और बिचौलिए किस्म के लोग भी अपना अवैध धन समर्थन मूल्य पर खपाने के प्रयास में जुट गए हैं हालांकि प्रशासन उन्हें रोकने कई तरह से प्रयास कर रहा है ऐसा ही एक मामला आज सुबह गरियाबंद कृषि उपज मंडी में उस समय सामने आया जब फोन पर किसी ने नायब तहसीलदार को धमतरी जिले का धान गरियाबंद में खा पाए जाने की सूचना दी हड़बड़ा कर नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान मंडी पहुंची यहां बिना नंबर प्लेट के 2 ट्रैक्टर में ढाई सौ बोरा धान ट्रैक्टर समेत जप्त किया गया धान धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के मारा गांव के एक कोचिया का बताया जा रहा है जिसे कम कीमत पर खरीद कर आज गरियाबंद मंडी में समर्थन मूल्य पर बेचने का प्रयास किया जा रहा था।

Body:धान खरीदी के दूसरे दिन धमतरी जिले का ढाई सौ कट्टा धान गरियाबंद कृषि उपज मंडी पहुंच गया, किन्तु प्रशासन की सख्ती से बिचोलिये की मंशा अधूरी रह गई ,यहाँ धान बेचने के पूर्व ही जप्त कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मारागांव ब्लॉक मगरलोड जिला धमतरी से दो ट्रेक्टरों में धान भरकर गरियाबंद की ओर लाये जाने की सूचना नायाब तहसीलदार कुसुम प्रधान को सुबह प्राप्त हुई , जिस पर नायाब तहसीलदार नगर सैनिक गणेश ध्रुव को लेकर नागाबुड़ा पहुंच गई, किन्तु दोनो ट्रेक्टर गरियाबंद मंडी पहुंच गए थे, सूचना की पुष्टि होने पर गरियाबंद मंडी में दोनों ट्रेक्टर मिले, जहाँ कुछ कट्टे अनलोड किये जा रहे थे। धान का अनुमानित मूल्य 1.25 लाख रुपये बताया जा रहा है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के ग्राम कोकड़ी से टोकन लेकर उक्त धान धमतरी जिले के मारागांव से लाया जा रहा था।Conclusion:बाइट--कुसुम प्रधान नायब तहसीलदार गरियाबंद
Last Updated : Dec 2, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.