ETV Bharat / state

दुर्ग: पत्थर से सिर कुचलकर एक युवक की हत्या - क्राइम न्यूज

दुर्ग जिले में होली के दिन 25 साल के युवक की हत्या का केस सामने आया है. हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर केस की तफ्तीश में जुटी है.

youth killed
युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 2:49 PM IST

दुर्ग: कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलाई गांव में होली के दिन ही एक 25 वर्षीय युवक का सिर कुचलकर हत्या का केस सामने आया है. होली की शाम गांव के खार में लाश देखकर ग्रामीण सन्न रह गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच गई. युवक की पहचान बघेरा के रहने वाले कुलेश्वर ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने केस में चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पत्थर से सिर कुचल कर हत्या

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलाई गांव में वारदात को अंजाम दिया गया है. युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से सिर कुचल कर उसकी हत्या की गई है. वारदात सोमवार को दोपहर की बताई जा रही है. गांव वालों ने लाश शाम को दोखा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. कोरोना को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है. बावजूद इसके दिनदहाड़े हत्या की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

मुंह में अंडा डालकर 3 साल की मासूम के साथ दरिंदगी

हिरासत में 4 संदिग्ध

पुलिस ने केस में 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये वारदात को अंजाम क्यों दिया गया है. पुलिस जल्द ही केस को सुलझाने का दावा कर रही है.

दुर्ग: कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलाई गांव में होली के दिन ही एक 25 वर्षीय युवक का सिर कुचलकर हत्या का केस सामने आया है. होली की शाम गांव के खार में लाश देखकर ग्रामीण सन्न रह गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच गई. युवक की पहचान बघेरा के रहने वाले कुलेश्वर ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने केस में चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पत्थर से सिर कुचल कर हत्या

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलाई गांव में वारदात को अंजाम दिया गया है. युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से सिर कुचल कर उसकी हत्या की गई है. वारदात सोमवार को दोपहर की बताई जा रही है. गांव वालों ने लाश शाम को दोखा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. कोरोना को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है. बावजूद इसके दिनदहाड़े हत्या की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

मुंह में अंडा डालकर 3 साल की मासूम के साथ दरिंदगी

हिरासत में 4 संदिग्ध

पुलिस ने केस में 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये वारदात को अंजाम क्यों दिया गया है. पुलिस जल्द ही केस को सुलझाने का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.