ETV Bharat / state

भिलाई: वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट में 7 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम - छत्तीसगढ़ न्यूज

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की ओर से वर्ल्ड टेनिस टूर जे 5 स्पर्धा का आयोजन भिलाई में किया जाएगा. 15 मार्च को टूर्नामेंट का उद्घाटन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगी.

bhilai tennis tournament
वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 2:06 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 3:43 AM IST

दुर्ग/भिलाई: इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की ओर से वर्ल्ड टेनिस टूर जे 5 स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. स्पर्धा भिलाई में आयोजित की जाएगी. इसमें अमेरिका, फ्रांस, बेल्जियम समेत 7 देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा किया जाएगा. इस संबंध में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की ओर से पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें स्पर्धा की जानकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दी.

वर्ल्ड टेनिस टूर जे 5 स्पर्धा का आयोजन

आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जे 5 का आयोजन 15 से 20 मार्च तक किया जाएगा. संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्धाटन में राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इस टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. इसके साथ ही प्रदेश के दो खिलाड़ी भी अपने हुनर का परिचय देंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम

7 देशों के 13 खिलाड़ी होंगे शामिल

बालक और बालिका वर्ग के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट में अमेरिका, फ्रांस, बेल्जियम रोमानिया, कजाकिस्तान समेत 7 देशों के 13 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके साथ ही भारत के 97 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. इसी तरह इस टूर्नामेंट में कुल 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस बीच रोजाना 20 मार्च तक टेनिस कॉम्प्लेक्स के मैदान में मुकाबले होंगें. संघ महासचिव होरा ने बताया कि मैच के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे. उनकी उपस्थिति में इस टूर्नामेंट का समापन होगा.

दुर्ग/भिलाई: इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की ओर से वर्ल्ड टेनिस टूर जे 5 स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. स्पर्धा भिलाई में आयोजित की जाएगी. इसमें अमेरिका, फ्रांस, बेल्जियम समेत 7 देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा किया जाएगा. इस संबंध में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की ओर से पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें स्पर्धा की जानकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दी.

वर्ल्ड टेनिस टूर जे 5 स्पर्धा का आयोजन

आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जे 5 का आयोजन 15 से 20 मार्च तक किया जाएगा. संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्धाटन में राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इस टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. इसके साथ ही प्रदेश के दो खिलाड़ी भी अपने हुनर का परिचय देंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम

7 देशों के 13 खिलाड़ी होंगे शामिल

बालक और बालिका वर्ग के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट में अमेरिका, फ्रांस, बेल्जियम रोमानिया, कजाकिस्तान समेत 7 देशों के 13 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके साथ ही भारत के 97 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. इसी तरह इस टूर्नामेंट में कुल 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस बीच रोजाना 20 मार्च तक टेनिस कॉम्प्लेक्स के मैदान में मुकाबले होंगें. संघ महासचिव होरा ने बताया कि मैच के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे. उनकी उपस्थिति में इस टूर्नामेंट का समापन होगा.

Last Updated : Mar 15, 2021, 3:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.