दुर्ग: दुर्ग के कुम्हारी में कंपनी के ब्लॉयर की सफाई के दौरान ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: बीएसपी में ठेका श्रमिक मौत मामले में इन अधिकारियों पर कार्रवाई
ऊंचाई से गिराने से मजदूर की मौत: कुम्हारी के केडिया (डिस्टलरी) कंपनी में ब्लायर में धमाके की आवाज के बाद स्टीम निकलने से हादसा हो गया. इस हादसे में सफाई कर रहे मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया. मजदूर को घायल अवस्था में इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. मजदूर का नाम बीरे लाल बताया जा रहा है. मृतक कुम्हारी के खपरी गांव का रहने वाला था. वह सुबह ड्यूटी गया था. पिछले 10 वर्षों से कंपनी में कार्य कर रहा था.
फैक्ट्रियों में सुरक्षा उपकरणों की कमी: जिले में कई फैक्ट्रिया संचालित हो रही है, लेकिन उन फैक्ट्रियों में सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद मजदूर अपना कार्य कर रहे हैं. ऐसे में फैक्ट्री संचलको को मजदूरों के लिए सुरक्षा के उपकरण की व्यवस्था सही समय में नहीं दे रहे हैं जिसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ा रहा है. इस मामले में भी सुरक्षा उपकरण की कमी से मजदूर की मौत बताई जा रही है. मजदूर ऊंचाई में चढ़कर कार्य कर रहा था, लेकिन सेफ्टी बेल्ट या हेलमेट पहनता तो शायद आज मजदूर की जान बचाई जा सकती थी.