ETV Bharat / state

भिलाई में सुलभ शौचालय के गटर में मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए लोगों के होश - भिलाई में मिला महिला का शव

भिलाई नेवई थाना क्षेत्र के सुलभ शौचालय के गटर से एक महिला का शव बोरी में बंद पाया गया. महिला के शरीर में कई चोट के निशान हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई (Women body recovered from gutter of Sulabh toilet in Bhilai) है.

Women body recovered
महिला का शव बरामद
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 6:22 PM IST

दुर्ग: भिलाई नेवई थाना क्षेत्र के सुलभ शौचालय के गटर में बोरी में बंद एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है. महिला के शरीर में कई चोट के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई (Women body recovered from gutter of Sulabh toilet in Bhilai) है.

गटर में बोरी में बंद महिला का शव

अकेले रहती थी महिला:इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि आज दोपहर को 12:30 बजे के करीब सफाई कर्मचारियों ने सूचना दी कि सफाई के दौरान स्टेशन मरोदा शीतला पारा मोहल्ला स्थित सुलभ शौचालय के गटर में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिला है. सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची. जिसके बाद बोरे में बंद महिला के शव को बाहर निकाला गया. मोहल्ले वासियों के प्रयास से महिला की शिनाख्त भाना बाई साहू के रूप में की गई. महिला अकेले ही स्टेशन मरोदा में रहती थी.

यह भी पढ़ें: दुर्ग के शिवनाथ नदी में प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी !

किसी ने नहीं दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला: बीते तीन-चार दिनों से महिला लापता थी. चूंकि महिला अकेले रहती थी, इसलिए किसी ने महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दुर्ग: भिलाई नेवई थाना क्षेत्र के सुलभ शौचालय के गटर में बोरी में बंद एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है. महिला के शरीर में कई चोट के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई (Women body recovered from gutter of Sulabh toilet in Bhilai) है.

गटर में बोरी में बंद महिला का शव

अकेले रहती थी महिला:इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि आज दोपहर को 12:30 बजे के करीब सफाई कर्मचारियों ने सूचना दी कि सफाई के दौरान स्टेशन मरोदा शीतला पारा मोहल्ला स्थित सुलभ शौचालय के गटर में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिला है. सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची. जिसके बाद बोरे में बंद महिला के शव को बाहर निकाला गया. मोहल्ले वासियों के प्रयास से महिला की शिनाख्त भाना बाई साहू के रूप में की गई. महिला अकेले ही स्टेशन मरोदा में रहती थी.

यह भी पढ़ें: दुर्ग के शिवनाथ नदी में प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी !

किसी ने नहीं दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला: बीते तीन-चार दिनों से महिला लापता थी. चूंकि महिला अकेले रहती थी, इसलिए किसी ने महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.