दुर्ग: कोरोना लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े नंदिनी अहिवारा के देउरझाल गांव में स्थित VNR सीड्स प्लांट को खोल दिया गया है. 20 अप्रैल के बाद ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में मिली रियायत के तहत इस प्लांट को खोलने की छूट मिली है. फिलहाल आधे मजदूर कंपनी में काम कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, प्लांट में एहतियातन आसपास के गांव के ही मजदूरों को काम पर बुलाया गया है. एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है. साथ ही मेन गेट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मजदूरों को प्लांट में एंट्री दी जा रही है.
इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजेशन टनल की व्यवस्था भी प्लांट में की गई है. इस बारे में प्रोसेसिंग प्लांट के राजकुमार कुन्डू ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरी सावधानी बरती जा रही है, साथ ही प्लांट के अंदर की कैंटीन को भी बंद कर दिया गया है.