ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या करने को मजबूर: विष्णुदेव साय - बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम

बीजेपी के दुर्ग में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भिलाई पहुंचे. इन दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

bjp state president Vishnudeo Sai
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:02 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 4:07 AM IST

दुर्ग: भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भिलाई पहुंचे. दुर्ग जिले में भाजपा की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई, इस कार्यक्रम में विधायक विद्यारतन भसीन, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और भिलाई के जिला महामंत्री अर्जुन चंद्राकर नहीं आये.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बोला हल्ला

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, व्यपारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक सांवला डाहरे, जगदलपुर के पूर्व विद्यायक सन्तोष बाफना, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा उपस्थित थे. सभी कार्यकर्ताओं ने नये प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया.

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार और भाजपा के 15 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. सोसायटियों में नोटिस चस्पा कर दिया गया है, यही वजह है कि किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर है. जिसकी जिम्मेदार भूपेश सरकार है. अपने आप को किसान कहने वाले सीएम पहले धान खरीदी और बारदाने की व्यवस्था कर लें'

पढ़ें-जांजगीर-चांपा में बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

गुटबाजी के सवाल पर क्या बोले विष्णुदेव साय ?

इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, जिले के महामंत्री की अनुपस्थिति पर विष्णुदेव साय ने कहा कि निजी कारणों की वजह से वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए हैं. मुख्यमंत्री के विधानसभा में आने वाले 3 मंडलों में प्रशिक्षण शुरू न हो पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में अभी यह कार्यक्रम चल रहा है, जल्द ही इसे इन मंडलों में भी शुरू कर दिया जाएगा.

दुर्ग: भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भिलाई पहुंचे. दुर्ग जिले में भाजपा की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई, इस कार्यक्रम में विधायक विद्यारतन भसीन, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और भिलाई के जिला महामंत्री अर्जुन चंद्राकर नहीं आये.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बोला हल्ला

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, व्यपारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक सांवला डाहरे, जगदलपुर के पूर्व विद्यायक सन्तोष बाफना, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा उपस्थित थे. सभी कार्यकर्ताओं ने नये प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया.

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार और भाजपा के 15 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. सोसायटियों में नोटिस चस्पा कर दिया गया है, यही वजह है कि किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर है. जिसकी जिम्मेदार भूपेश सरकार है. अपने आप को किसान कहने वाले सीएम पहले धान खरीदी और बारदाने की व्यवस्था कर लें'

पढ़ें-जांजगीर-चांपा में बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

गुटबाजी के सवाल पर क्या बोले विष्णुदेव साय ?

इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, जिले के महामंत्री की अनुपस्थिति पर विष्णुदेव साय ने कहा कि निजी कारणों की वजह से वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए हैं. मुख्यमंत्री के विधानसभा में आने वाले 3 मंडलों में प्रशिक्षण शुरू न हो पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में अभी यह कार्यक्रम चल रहा है, जल्द ही इसे इन मंडलों में भी शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 1, 2021, 4:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.