दुर्ग: दुर्ग संभाग की हाईप्रोफाइल वैशाली नगर विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन आखिरी दौर के मतगणना में बीजेपी के रिकेश सेन को बढ़त मिली और इस बढ़ को कायम रखते हुए उन्होंने अंत में कांग्रेस मुकेश चंद्राकर को हरा दिया. इस बार दुर्ग जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ.
जीत हार का फैक्टर: वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है. इस विधानसभा सीट पर हर वर्ग के लोग रहते हैं. यही कारण है कि ये सीट भाजपा सालों से जीतते आई है. इस क्षेत्र में यूपी, बिहार और दक्षिण भारत के लोगो की संख्या अधिक है. पिछले पांच सालों में नेहरू नगर, राधिका नगर, वैशाली नगर, शांति नगर जैसे क्षेत्रों में उद्योग और व्यापार वर्ग से जुड़े लोग भी निवास करते हैं. इस विधानसभा सीट में जातिगत समीकरण का असर अब तक नहीं दिखा है.
वैशाली नगर विधानसभा सीट का महत्व: वैशाली नगर विधानसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. यहां की पहली विधायक भाजपा की सरोज पांडेय थी. सरोज पांडेय एक ही समय में विधायक और सांसद भी रहीं. हालांकि सांसद बनने के बाद सरोज पांडेय को विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद यहां उपचुनाव हुए. उपचुनाव में कांग्रेस के भजन सिंह निरंकारी की जीत हुई. ये सीट जनरल सीट कहलाती है. यहां हर वर्ग के लोग रहते हैं. जानकारों के मुताबिक इस सीट पर संघ से जुड़े लोग ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हैं. शुरू से ही ये सीट भाजपा का गढ़ रही है.