दुर्ग: नौकरी नहीं लगने से आहत युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें पैसा लेकर भी नौकरी नही लगवाने की बाच का जिक्र है. जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
सुसाइड नोट में डॉक्टर के नाम का नहीं किया खुलासा
नंदिनी थाना क्षेत्र अहिवारा में जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री (JK Lakshmi Cement Factory) में काम करने वाले युवक इंगेश्वर यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमे उसने कंपनी के ही एक डॉक्टर पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए लेने का जिक्र किया है. साथ ही उसमें कहा है कि पैसे लेने के बाद भी डॉक्टर ने नौकरी नहीं लगवाई. पुलिस ने डॉक्टर के नाम पर खुलासा नहीं किया है.
नारायणपुर जिला अस्पताल ने महिला की ईसीजी रिपोर्ट थमाकर जिंदा युवक को बताया मृत
मृतक का एक ढाई साल का बच्चा भी
दुर्ग ग्रामीण एएसपी अनंत साहू (Durg Rural ASP Anant Sahu) ने बताया कि मृतक युवक की जेब से सुसाइड नोट जब्त कर लिया है. मृतक घर से बिना बताए निकला था. मृतक युवक जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. वह अपनी पत्नी और ढाई साल के बच्चे के साथ रहता था. पुलिस परिजन से पूछताछ कर रही है. साथ ही मृतक के जेब से मिले सुसाइड नोट का परीक्षण भी कर रही है. मृतक ने डॉक्टर पर नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख रुपए देने की बात लिखी है. लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी न तो जॉब लगवाई और न पैसा लौटाया. जिससे परेशान होकर वह आत्मघाती कदम उठाया होगा. बहरहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.