ETV Bharat / state

भिलाई नगर निगम में 29 अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर - भिलाई नगर निगम चुनाव

भिलाई नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस कार्रवाई को आगे होने वाले निगम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

transfer of 29 officers and employees
भिलाई नगर निगम में फेरबदल
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:36 PM IST

दुर्ग: भिलाई नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है. प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के लिए निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया है. निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने आयुक्त की अनुशंसा के बाद 29 कर्मचारियों के कार्यरत विभाग में फेरबदल करते हुए, उन्हें नए विभाग में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

कुछ ही महीने में होने हैं चुनाव

भिलाई नगर निगम में महापौर देवेंद्र यादव का कार्यकाल 21 जनवरी को खत्म हो गया है. इसके साथ ही वार्ड के सभी 70 पार्षदों के कार्यकाल भी पूरे हो चुके हैं. निगम चुनाव को लेकर वार्डों की आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई है. केवल महापौर के आरक्षण का मामला रुका हुआ है. जानकारों की मानें तो भिलाई नगर निगम में जून में चुनाव हो सकता है. ऐसे में निगम कर्मचारियों का फेरबदल किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ें: आखिर क्यों बंद है कबड्डी के धाकड़ खिलाड़ी देने वाला ये मैदान ?

इन कर्मचारियों का फेरबदल

  • नगर निगम के आदेश के मुताबिक आरएस राजपूत, सहायक अभियंता को जोन 2 से जोन 5
  • केके गुप्ता, सहायक अभियंता को जोन 5 से जोन 2
  • कृष्ण कुमार सुपैत, पंप सहायक को स्टेशनरी से जोन 2 राजस्व विभाग
  • वामन राव, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को सचिवालय से योजना शाखा
  • चंद्र कुमार चंद्राकर, राजस्व उप निरीक्षक को स्थापना शाखा से जोन 1 राजस्व विभाग
  • सागर दुबे, स्वच्छता पर्यवेक्षक को जोन 2 से डाटा सेंटर विभाग
  • जमीर अहमद, सहायक राजस्व निरीक्षक को गरीबी उपशमन एवं पेंशन शाखा से जोन 5
  • प्रहलाद लहरे, सहायक राजस्व निरीक्षक को प्रधानंमत्री आवास योजना जोन 3 से सचिवालय
  • मन्नूलाल जांगड़े, पंप सहायक को जोन 1 से जोन 4
  • विजय कुमार यादव, पंप सहायक को जोन 3 से 77 एमएलडी नेहरू नगर
  • कोमल बघेल, भृत्य को शिक्षा विभाग से जोन 4
  • रिखीराम चंदेल, चैकीदार को जोन 3 से 77 एमएलडी नेहरू नगर
  • डी. देवदानम, हेल्पर/क्लीनर को जोन 5 से लेखा शाखा
  • मनटोरा बाई, फिल्ड वर्कर को गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण से योजना शाखा

पढ़ें: निगम के 70 वार्डों के परिसीमन पर हाईकोर्ट में बहस पूरी

  • मेहत्तर सोनी, प्रोसेस सर्वर को असंगठित कर्मकारी विभाग से योजना शाखा
  • सावित्री रजक, सफाई कामगार को भवन संधारण जोन 1 से जोन 4
  • फिरंतीन बाई, सफाई कामगार को काउंटर शाखा से जनसंपर्क विभाग
  • ई.व्योहान, सफाई कार्मचारी को जोन 4 से जोन 5
  • पद्मा अपन्ना, सफाई कर्मचारी को जोन 1 से जोन 3
  • टूमनलाल, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से राजस्व विभाग
  • भागीरथी वर्मा, सहायक ग्रेड 3 को सचिवालय से प्रधानमंत्री आवास योजना जोन 3
  • शकुन पवार, भृत्य को सचिवालय से सम्पदा विभाग
  • धनसिंह सोनवानी, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से डाटा सेंटर विभाग
  • तोष कुमारी, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से भविष्य निधि शाखा
  • रामकुमार मंडल, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से रिकार्ड रूम
  • सामेल राजू, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से काउंटर शाखा
  • इतवारी राम, प्रोसेस सर्वर/भृत्य को अधीक्षण अभियंता कक्ष से सामान्य प्रशासन विभाग
  • पुष्पांजलि, भृत्य को काउंटर शाखा से योजना शाखा
  • राजदीप वैष्णव, पंप अटेंडेंट को सचिवालय से योजना शाखा में स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है.

दुर्ग: भिलाई नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है. प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के लिए निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया है. निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने आयुक्त की अनुशंसा के बाद 29 कर्मचारियों के कार्यरत विभाग में फेरबदल करते हुए, उन्हें नए विभाग में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

कुछ ही महीने में होने हैं चुनाव

भिलाई नगर निगम में महापौर देवेंद्र यादव का कार्यकाल 21 जनवरी को खत्म हो गया है. इसके साथ ही वार्ड के सभी 70 पार्षदों के कार्यकाल भी पूरे हो चुके हैं. निगम चुनाव को लेकर वार्डों की आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई है. केवल महापौर के आरक्षण का मामला रुका हुआ है. जानकारों की मानें तो भिलाई नगर निगम में जून में चुनाव हो सकता है. ऐसे में निगम कर्मचारियों का फेरबदल किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ें: आखिर क्यों बंद है कबड्डी के धाकड़ खिलाड़ी देने वाला ये मैदान ?

इन कर्मचारियों का फेरबदल

  • नगर निगम के आदेश के मुताबिक आरएस राजपूत, सहायक अभियंता को जोन 2 से जोन 5
  • केके गुप्ता, सहायक अभियंता को जोन 5 से जोन 2
  • कृष्ण कुमार सुपैत, पंप सहायक को स्टेशनरी से जोन 2 राजस्व विभाग
  • वामन राव, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को सचिवालय से योजना शाखा
  • चंद्र कुमार चंद्राकर, राजस्व उप निरीक्षक को स्थापना शाखा से जोन 1 राजस्व विभाग
  • सागर दुबे, स्वच्छता पर्यवेक्षक को जोन 2 से डाटा सेंटर विभाग
  • जमीर अहमद, सहायक राजस्व निरीक्षक को गरीबी उपशमन एवं पेंशन शाखा से जोन 5
  • प्रहलाद लहरे, सहायक राजस्व निरीक्षक को प्रधानंमत्री आवास योजना जोन 3 से सचिवालय
  • मन्नूलाल जांगड़े, पंप सहायक को जोन 1 से जोन 4
  • विजय कुमार यादव, पंप सहायक को जोन 3 से 77 एमएलडी नेहरू नगर
  • कोमल बघेल, भृत्य को शिक्षा विभाग से जोन 4
  • रिखीराम चंदेल, चैकीदार को जोन 3 से 77 एमएलडी नेहरू नगर
  • डी. देवदानम, हेल्पर/क्लीनर को जोन 5 से लेखा शाखा
  • मनटोरा बाई, फिल्ड वर्कर को गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण से योजना शाखा

पढ़ें: निगम के 70 वार्डों के परिसीमन पर हाईकोर्ट में बहस पूरी

  • मेहत्तर सोनी, प्रोसेस सर्वर को असंगठित कर्मकारी विभाग से योजना शाखा
  • सावित्री रजक, सफाई कामगार को भवन संधारण जोन 1 से जोन 4
  • फिरंतीन बाई, सफाई कामगार को काउंटर शाखा से जनसंपर्क विभाग
  • ई.व्योहान, सफाई कार्मचारी को जोन 4 से जोन 5
  • पद्मा अपन्ना, सफाई कर्मचारी को जोन 1 से जोन 3
  • टूमनलाल, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से राजस्व विभाग
  • भागीरथी वर्मा, सहायक ग्रेड 3 को सचिवालय से प्रधानमंत्री आवास योजना जोन 3
  • शकुन पवार, भृत्य को सचिवालय से सम्पदा विभाग
  • धनसिंह सोनवानी, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से डाटा सेंटर विभाग
  • तोष कुमारी, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से भविष्य निधि शाखा
  • रामकुमार मंडल, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से रिकार्ड रूम
  • सामेल राजू, सफाई कर्मचारी को सचिवालय से काउंटर शाखा
  • इतवारी राम, प्रोसेस सर्वर/भृत्य को अधीक्षण अभियंता कक्ष से सामान्य प्रशासन विभाग
  • पुष्पांजलि, भृत्य को काउंटर शाखा से योजना शाखा
  • राजदीप वैष्णव, पंप अटेंडेंट को सचिवालय से योजना शाखा में स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.