दुर्ग: भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र नेहरू नगर पूर्व निवासी सेवानिवृत्त बीएसपी अधिकारी के घर पर धावा बोलकर चोरों ने नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिए हैं. अज्ञात आरोपितों ने घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए. घटना के बाद आरोपियों ने जेवर के खाली डिब्बों बिस्तर पर फेंककर चले गए. घर में काम करने वाली बाई सोमवार को सफाई करने के लिए पहुंची तो इसकी जानकारी हुई. उसने परिवार के साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी.
पौधों में पानी देने पहुंची काम वाली तो हुई जानकारी: सुपेला पुलिस ने बताया कि "नेहरू नगर पूर्व निवासी सेवानिवृत्त बीएसपी के अधिकारी एनके गुप्ता दो दिन पहले अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए हैं. उन्होंने अपने घर पर काम करने वाली बाई को रोजाना साफ सफाई और पौधों में पानी डालने के लिए कहा था. सोमवार को बाई घर पर पहुंची तो उसे मकान के दरवाजे का ताला टूटा मिला. उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था और सभी आलमारी खुली हुई थी. जेवर के खाली डिब्बे बिस्तर पर पड़े हुए थे.
Bhilai Crime News: औद्योगिक क्षेत्र से लोहा चोरी, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार, सरगना फरार
कितने की हुई चोरी, चल रहा है आंकलन: कामवाली ने फौरन अपने मालिक को घर में हुई चोरी की जानकारी दी. सूचना पर सुपेला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. एनके गुप्ता के मुंबई से लौटने के बाद चोरी गए सामान की कीमत का आंकलन किया जा सकेगा. पुलिस मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में प्राथमिकी कर ली है, लेकिन चोरी गए जेवर की कीमत का अभी तक आंकलन नहीं किया जा सका है.
जेवर के साथ नकदी भी ले गए हैं चोर: सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "मकान मालिक से फोन पर बात हुई है. उन्होंने जानकारी दी है कि वे कुछ जेवर को अपने साथ लेकर मुंबई गए हुए हैं और कुछ जेवर लाकर में हैं. घर पर रखे जेवर के बारे में उनके आने पर ही पता चल सकेगा. जेवर के अलावा कुछ नकदी को भी आरोपित अपने साथ ले गए हैं."