दुर्ग/भिलाई: दुर्ग शहर के नए एएसपी संजय ध्रुव इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. होली के एक दिन पहले भिलाई स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में 100 से अधिक सक्रिय गुंडे/बदमाशों की क्लास ली गई. इस दौरान शहर के तमाम बदमाशों को होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के चेतावनी दी गई. यदि क्षेत्र में किसी तरह की हुडदंगाई हुई तो उस इलाके के बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही घर पर रहकर होली मनाने की भी समझाइश दी गई है.
दुर्ग: बैंक की सुरक्षा को लेकर SP ने ली बैठक, सेफ्टी ऑडिट पेश करने के दिए निर्देश
बदमाशों को बनाया उनके इलाके का चौकीदार
दुर्ग शहर के नए अतिरक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव चार्ज संभालते हुए बदमाशों को सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि यदि हुडदंगाई हुई तो बख्से नहीं जाएंगे. अपने-अपने क्षेत्र में चोरों को चौकीदार बनाया है. जिसमें गुंडे बदमाशों को एक दूसरे पर नजर रखने की हिदायत दी गई है.
पुलिस का साथ देने की अपील
किसी भी प्रकार का शांतिभंग या उत्पात मचाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पहली बार थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में एक दूसरे इलाके के गुंडा बदमाशों की पहचान कराई गई. ऐसा पहली बार हुआ है कि बदमाशों को अपने-अपने इलाके का चौकीदार बनाया गया है. उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि यदि वे अपराध से तौबा कर सुधर रहे हैं तो वे पुलिस का साथ दें. ताकि उत्पात मचाने वाले बदमाशों पर कार्रवाई की जा सके.