दुर्ग: जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध की रोकथाम के लिए जिला पुलिस एक्शन प्लान तैयार करने जा रही है. इसके तहत जिले के सभी थानों का ओचक निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव रविवार भिलाई नगर थाना पहुंचे और बैरकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान गुंडे-बदमाशों पर शख्त नजर रखने के आदेश दिए गए. इसके साथ ही फरियादियों की समस्याएं सुनने और उसपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के दिशा निर्देश भी जारी किए. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को लोगों के बीच अपनी छवी सुधारने की भी नसीहत दी गई.
पढ़ें: सीएए के विरोध में जाफराबाद क्षेत्र में प्रदर्शन, मेट्रो स्टेशन बंद
इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों ने चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी साथ ही समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया.