दुर्ग: पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा एप के पांच ऑपरेटरों को पकड़ा है. भिलाई के जामुल थाना इलाके में ऑनलाइन सट्टा महादेव एप के संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पकड़े गए सटोरिए ऑनलाइन सट्टा एप के इस ब्रांच को लोटस 365 और लोटस 365 विन बुक 46 के नाम से चला रहे थे. सभी सटोरियों के अकाउंट को फ्रीज कर मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
दुर्ग में लगातार महादेव एप पर कार्रवाई चल रही है. इससे पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर काफी अकाउंट्स को फ्रीज कराया गया है. इसी कड़ी में जामुल में लोटस 365 और लोटस 365 विन बुक 46 के नाम से पैनलों के ऑपरेशन की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद साइबर यूनिट और जामुल पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही लोटस के नाम से एक नया पैनल लिया था, जिसे ये लोग संचालित कर रहे थे. पुलिस अभी इनके और भी लिंक्स की जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. - शलभ सिन्हा, दुर्ग एसपी
ऑनलाइन सट्टा ऑपरेटरों पर कार्रवाई: पुलिस ने पांच आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 13 मोबाइल, एटीएम कार्ड, चेकबुक बरामद किये हैं. पुलिस ने इन खातों में जमा किये गए लाखों रुपयों को भी फ्रिज कर दिया है. आरोपियों में अमित कुमार राजभर, विशाल कुमार राय, गुड्डू राजा, दीपक साव, सुनील सिंह, को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं, जिसके माध्यम से पुलिस अन्य ब्रांचों में भी कार्यवाई करेगी.