दुर्ग: अगर कोई देर रात आपके घर का दरवाजा खटखटा रहा है तो सावधान हो जाइये, क्योंकि दरवाजा खटखटाने वाला आपके साथ लूटपाट कर सकता है. कुछ ऐसा ही मामला भिलाई में सामने आया है. शातिर बदमाशों ने अब लूटपाट के लिए घर का दरवाजा खटखटना शुरू कर दिया है.
![Robbery incident in khursipar of bhilai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-02-loot-aaropi-photo-script-cg10012_23042021223840_2304f_1619197720_943.jpeg)
भिलाई के खुर्सीपार पुलिस ने देर रात दरवाजा खटखटाकर लूटपाट करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी देर रात में घर की कुंडी खटखटाकर चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. खुर्सीपार थाना क्षेत्र के तहत बालाजी नगर युवक के साथ गुरुवार की रात 3 बजे मोबाइल और नकद 1500 रुपए लूट कर फरार हो गए.
कांकेर में टंगिया मारकर जीजा की हत्या करने वाला साला गिरफ्तार
गले पर चाकू रख वारदात को दिया अंजाम
इसके बाद पीड़ित आयुष सोनी ने खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि देर रात 3 बजे वो घर पर सो रहे थे. तभी आरोपी आकाश शर्मा और माजिद खान दोनों ने घर के दरवाजा की कुंडी खटखटाई तब वो बाहर निकला. बाहर निकलते ही उन दोनों ने धमकाना शुरू कर दिया और गले पर चाकू रख दिया. आरोपियों ने मोबाइल और 1500 रुपये को लूटकर फरार हो गए.
एक महीने पहले ही जेल से छूटे हैं आरोपी
खुर्सीपार थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के चंद घंटों बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट की नकदी और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं. जो करीब 1 महीने पहले ही दोनों सुपेला थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर रिहा हुए थे. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.