दुर्गः जिले पुलिस ने मंगलवार को चावल से भर एक ट्रक को जब्त किया है.ट्रक में लगभग 250 क्विंटल चावल है. पुलिस ने जब्त चावल को PDS के तहत वितरण होने की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने मामले में अंतरराज्जीय गिरोह का खुलासा करने का दावा किया है.
पुलिस ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है. खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत चावल को जब्त कर कार्रवाई की है और पुलिस के हवाले कर दिया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
मामले में दुर्ग CSP विवेक शुक्ला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धमधा रोड पर करहीडीह चौक के पास व्यापार कॉम्प्लेक्स के गोडाउन नंबर 1 के सामने चावल से भरा हुआ ट्रक खड़ा हुआ है, जिसमें लगभग 250 क्विंटल चावल लादकर महाराष्ट्र की ओर रवाना होने वाला है. सूचना के बाद पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की. ड्राइवर के गोलमोल जवाब दिए जाने पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया. जब्त किया हुआ चावल त्रिसाल जैन नामक व्यापारी का बताया जा रहा है.
मामले की पतासाजी में जुटी पुलिस
मौके पर नान विभाग के क्वालिटी इंस्पेक्टर ने चावल की जांच की, जिसमें चावल पुराना और मोटा पाया गया. पुलिस ने पूरी जांच के बाद ही मामले में काले चेहरों के नाम से पर्दा उठाने की बात कही है. फिलहाल जेवरा सिरसा चौकी पर ट्रक को खड़ा किया गया है और पुलिस पतासाजी में जुट गई है. वहीं मौके में पकड़े गए ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि चावल महाराष्ट्र के गोंदिया ले जाया जा रहा था.