दुर्ग: खुडमुडा में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों का स्केच जारी किया है. ये स्केच 11 वर्षीय नाबालिग ने बनवाया है. नाबालिग के बताए अनुसार पुलिस जांच में जुटी है.
दुर्ग आईजी और एसपी के नेतृत्व में तकरीबन आधा दर्जन टीमों का गठन किया है. अलग-अलग बिंदुओं को आधार बनाकर आरोपियों की तलाश जारी है. इस पूरी वारदात का चश्मदीद गवाह 11 वर्षीय मासूम है. मंगलवार को पुलिस सादे कपड़ों में मासूम को साथ लेकर घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने स्केच जारी कर साइबर सेल की टीम से भी मदद की मांग की है.
पढ़ें : दुर्ग: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी, जांच के लिए बनाई गई 4 स्पेशल टीम
क्या है पूरा मामला ?
अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पहले सास-बहू की खून से लथपथ लाश मिली. मौके पर 11 साल का बच्चा घायल अवस्था में मिला. जिसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पिता, पुत्र लापता थे. इससे पहले की पुलिस का शक पिता-पुत्र पर जाता, उनके भी शव पानी की टंकी में मिले. फिलहाल मौके पर डीजीपी डीएम अवस्थी, आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत ठाकुर के साथ आला अधिकारी पहुंचे.
शुरुआती जांच में पुलिस को घर से पिता और बेटे गायब मिले. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की, तो उन दोनों की लाश भी पानी की टंकी से बरामद की गई. अब पुलिस की पूरी जांच घायल 11 साल के बच्चे के बयान पर टिकी है. मृतकों के नाम बालाराम सोनकर, रोहित सोनकर, दुलारी सोनकर और कीर्ति सोनकर बताए जा रहे हैं. पुलिस चश्मदीद गवाह के बयान का इंतजार कर रही है.