ETV Bharat / state

दुर्ग: पुलिस ने किया मॉडल आंचल की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, ये थी हत्या की वजह - भाई निकला हत्या

दुर्ग: बहुचर्चित मॉडल आंचल यादव हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.

आंचल यादव मर्डर केस का खुलासा
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 8:04 PM IST

आंचल यादव मर्डर केस का खुलासा
दुर्ग: मृतका आंचल यादव का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई ही निकला. आंचल कीहाईप्रोफाईल लाइफ स्टाइल से तंग उसकेभाई ने उसकी हत्या कर दी.


मां ने किया बेटे का सहयोग
फिलहाल पुलिस इस मामले को आपसी विवाद बता रही है. इस हत्याकांड में मृतका की मां की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही जिसने हत्या की वारदात को अंजाम देने में अपने बेटे का पूरा सहयोग किया.


भाई ने बेरहमी से की हत्या
आई.जी. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 'मृतका आंचल यादव रायपुर से धमतरी अपने घर एक पेशी में शामिल होने के लिए आई थी. 26 मार्च की रात उसकी भाई सिद्धार्थ यादव से झूमाझटकी हो गई और उसी दौरान सिद्धार्थ ने गला दबाने के बाद चाकू मरकर आंचल की हत्या कर दी.


मां-बेटे हुए गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां-बेटों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. दुर्ग आईजी ने मामले का खुलासा करने में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को 30 हजार रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है.


गंगरेल नहर में मिली थी लाश
धमतरी की रहने वाली आंचल की लाश बालोद जिले के गुरूर के गंगरेल सिंचाई नगर के पास मिली थी. जांच के दौरान मृतका की पहचान आंचल यादव के रूप में की गई थी. लिहाजा बालोद और धमतरी दोनों जिलों की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पूछताछ शुरू की तो, घरवालों के बयानों में ही विरोधाभास नजर आया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.


ऐसे ठिकाने लगाई लाश
मृतिका के भाई ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कई प्रकार की साजिश रची. घटना वालेदिन वो पहले बाइक से रेकी करने निकला और फिर काफी सूझबूझ से उसने पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए जिले की सीमा पार की और लाश को बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में गंगरेल सिंचाई नहर में फेंककर वापस आ गया.


तीन जिलों की पुलिस ने सुलझाया मामला
मामला चुनौतीपूर्ण लग रहा था, लेकिन दुर्ग, धमतरी और रायपुर तीनों जिलों की पुलिस ने मिलकर इसे सुलझा लिया.

आंचल यादव मर्डर केस का खुलासा
दुर्ग: मृतका आंचल यादव का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई ही निकला. आंचल कीहाईप्रोफाईल लाइफ स्टाइल से तंग उसकेभाई ने उसकी हत्या कर दी.


मां ने किया बेटे का सहयोग
फिलहाल पुलिस इस मामले को आपसी विवाद बता रही है. इस हत्याकांड में मृतका की मां की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही जिसने हत्या की वारदात को अंजाम देने में अपने बेटे का पूरा सहयोग किया.


भाई ने बेरहमी से की हत्या
आई.जी. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 'मृतका आंचल यादव रायपुर से धमतरी अपने घर एक पेशी में शामिल होने के लिए आई थी. 26 मार्च की रात उसकी भाई सिद्धार्थ यादव से झूमाझटकी हो गई और उसी दौरान सिद्धार्थ ने गला दबाने के बाद चाकू मरकर आंचल की हत्या कर दी.


मां-बेटे हुए गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां-बेटों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. दुर्ग आईजी ने मामले का खुलासा करने में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को 30 हजार रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है.


गंगरेल नहर में मिली थी लाश
धमतरी की रहने वाली आंचल की लाश बालोद जिले के गुरूर के गंगरेल सिंचाई नगर के पास मिली थी. जांच के दौरान मृतका की पहचान आंचल यादव के रूप में की गई थी. लिहाजा बालोद और धमतरी दोनों जिलों की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पूछताछ शुरू की तो, घरवालों के बयानों में ही विरोधाभास नजर आया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.


ऐसे ठिकाने लगाई लाश
मृतिका के भाई ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कई प्रकार की साजिश रची. घटना वालेदिन वो पहले बाइक से रेकी करने निकला और फिर काफी सूझबूझ से उसने पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए जिले की सीमा पार की और लाश को बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में गंगरेल सिंचाई नहर में फेंककर वापस आ गया.


तीन जिलों की पुलिस ने सुलझाया मामला
मामला चुनौतीपूर्ण लग रहा था, लेकिन दुर्ग, धमतरी और रायपुर तीनों जिलों की पुलिस ने मिलकर इसे सुलझा लिया.

Intro:बहुचर्चित मॉडल आंचल यादव हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है । मृतका आंचल यादव का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसक सगा भाई ही निकला है.... जिसने अपनी बहन के हाईप्रोफाईल लाईफ स्टाईल से तंग आकर उसकी हत्या कर दी । पुलिस इस मामले को आपसी विवाद बता रही है । इस हत्याकांड में मृतका की मां की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही जिसने इस हत्या की वारदात में अपने बेटे का पूरा सहयोग किया । फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई और माँ को गिरफतार कर लिया है पुलिस में मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है ...वही दुर्ग रेंज केआईजी ने मामले में सफलता दिलाने वाले पुलिसकर्मियों को 30 हजार नगद राशि देने की घोषणा की है ...Body:हाईप्रोफाइल आंचल यादव हत्याकांड घटना के 5 दिनों बाद आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है । इस हाईप्रोफाईल हत्याकांड को सुलझाने में दुर्ग ,बालोद,रायपुर और धमतरी पुलिस की अहम भूमिका रही है । जिसने इस पूरे मामले को पांच दिनों में सुलझा लिया । आई.जी. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मृतका आंचल यादव रायपुर से धमतरी अपने घर एक पेशी में उपस्थित होने के लिए आई थी । 26 मार्च की रात उसकी भाई सिद्धार्थ यादव से झूमाझटकी हो गई और उसी दौरान गला दबाकर व चाकू मरकर से आंचल यादव की हत्या कर दी ।

बाईट 1 - हिमांशु गुप्ता, आई.जी दुर्ग रेंज,ब्लैक हाफ शर्ट में

वीओ 2 - धमतरी जिले की रहने वाली मृतका की लाश बालोद जिले के गुरूर थानांतर्गत गंगरेल सिंचाई नगर के समीप पाई गई थी । पता तलाश करने पर मृतका की पहचान आंचल यादव के रूप में की गई थी। लिहाजा बालोद और धमतरी पुलिस दोनों ने ही इस मामले को गंभीरता से लिया और पूछताछ आरंभ की तो घर वालों के बयानों में ही विरोधाभास नजर आया जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ । मृतिका का भाई ने पुलिस को गुमराह करने कई प्रकार की साजिश रची । जिसके तहत वो घटना वाले दिन पहले बाईक से रेकी करने निकला और फिर काफी सूझबूझ से उसने पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए जिले की सीमा पार कर ली और लाश को बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में गंगरेल सिंचाई नहर में फेंक वापस चला आया । इस चुनौती पूर्ण कार्य को तीन जिलो की पुलिस ने मिलकर सुलझा लिया है । बहरहाल पुलिस ने हाई प्रोफाइल हत्याकांड में सगे भाई सिध्दार्थ यादव और सहयोगी माँ ममता यादव को गिरफ्तार कर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है ...वही इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में सफलता दिलाने वाले पुलिस कर्मियों को दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता ने 30 हजार नगद राशि देने की भी घोषणा की है ...

बाईट 2 - एम.एल.कोटवानी, एसपी बालोद,खाकी वर्दी मेंConclusion:इस पूरी घटना की मूल वजह मृतका मॉडल आंचल यादव का हाईप्रोफाईल लाईफ स्टाईल और उसकी आदते रही है जिस वजह से यह पूरी घटना को अंजाम दिया गया । फिलहाल पुलिस आरोपी सिद्धार्थ को गिरफतार कर ली है वहीं उसकी मां ममता यादव की भूमिका की जाँच कर रही है ।

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
Last Updated : Mar 31, 2019, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.