ETV Bharat / state

अमित शाह ने अमर वाटिका में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, नक्सल पीड़ित परिवार से की मुलाकात - AMIT SHAH CHHATTISGARH VISIT

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों से मुलाकात किया.

AMIT SHAH BASTAR VISIT
अमित शाह का बस्तर दौरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 6 minutes ago

बस्तर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर के लालबाग स्थित अमर वाटिका पहुंचे. अमित शाह ने अमर वाटिका में अमर जवान स्तम्भ में पुष्प चक्र अर्पित कर नक्सल अभियान के दौरान शहीद जवानों को नमन किया.

अमर जवान स्तम्भ में दी श्रद्धांजलि : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमर वाटिका परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद शहीदों के नाम वाले शिला पट्ट का अवलोकन किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने एक पेड़ शहीदों के नाम (पोदला उरस्कना) अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया. उन्होंने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा है. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी परिसर में पीपल का पौधा लगाया.

अमित शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)

विजिटर बुक में लिखे अपने विचार : शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विजिटर बुक में अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने सुरक्षा बल के जवानों की शहादत को नमन करते हुए नोट लिखा.

अमित शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)

आज प्रकृति के गोद में बसे बस्तर में राज्य और देश की सुरक्षा के लिए अमर शहीद के स्मारक पर उनको श्रद्धांजलि दी. शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के चलते जो आज बस्तर नक्सली मुक्ति की राह पर है, उनके बलिदान को सतत नमन करता हूं. देश सदैव उनका ऋणी रहेगा : अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

नक्सल प्रभावित परिवारों से संवाद : अमर वाटिका परिसर के बाद अमित शाह शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से भी चर्चा की. बस्तर अंचल के नक्सल पीड़ित आदिवासी लोगों से संवाद कर अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ''मार्च 2026 के बाद प्रदेश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.

जवानों संग भोजन करेंगे अमित शाह : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर के जरिए नक्सल प्रभावित बस्तर के अंदरूनी इलाके में स्थित पुलिस कैम्प का दौरा करेंगे. सुरक्षाबलों के कैंप में अमित शाह जवानों के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री सुरक्षाबलों के जवानों से नक्सलियों के खात्मे को लेकर चर्चा करेंगे. इसके बाद सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ नक्सलियों के खिलाफ रणनीति की समीक्षा करेंगे.

बस्तर ओलंपिक में अमित शाह : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर बस्तर पहुंचे. जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में आयोजित बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम में अमित शाह को गौर मुकुट पहनाकर आदिवासियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह ने बस्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया. केंद्रीय गृहमंत्री ने आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों से भी मुलाकात कर संवाद किया. रविवार की रात उन्होंने जगदलपुर के सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024, पहले दिन की कार्यवाही LIVE
आपके नक्सलवाद छोड़ने से मुझे हुई ज्यादा खुशी, सरेंडर नक्सलियों से बोले अमित शाह
"31 मार्च 2026 से पहले करेंगे नक्सलवाद का खात्मा" : अमित शाह

बस्तर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर के लालबाग स्थित अमर वाटिका पहुंचे. अमित शाह ने अमर वाटिका में अमर जवान स्तम्भ में पुष्प चक्र अर्पित कर नक्सल अभियान के दौरान शहीद जवानों को नमन किया.

अमर जवान स्तम्भ में दी श्रद्धांजलि : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमर वाटिका परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद शहीदों के नाम वाले शिला पट्ट का अवलोकन किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने एक पेड़ शहीदों के नाम (पोदला उरस्कना) अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया. उन्होंने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा है. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी परिसर में पीपल का पौधा लगाया.

अमित शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)

विजिटर बुक में लिखे अपने विचार : शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विजिटर बुक में अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने सुरक्षा बल के जवानों की शहादत को नमन करते हुए नोट लिखा.

अमित शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)

आज प्रकृति के गोद में बसे बस्तर में राज्य और देश की सुरक्षा के लिए अमर शहीद के स्मारक पर उनको श्रद्धांजलि दी. शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के चलते जो आज बस्तर नक्सली मुक्ति की राह पर है, उनके बलिदान को सतत नमन करता हूं. देश सदैव उनका ऋणी रहेगा : अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

नक्सल प्रभावित परिवारों से संवाद : अमर वाटिका परिसर के बाद अमित शाह शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से भी चर्चा की. बस्तर अंचल के नक्सल पीड़ित आदिवासी लोगों से संवाद कर अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ''मार्च 2026 के बाद प्रदेश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.

जवानों संग भोजन करेंगे अमित शाह : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर के जरिए नक्सल प्रभावित बस्तर के अंदरूनी इलाके में स्थित पुलिस कैम्प का दौरा करेंगे. सुरक्षाबलों के कैंप में अमित शाह जवानों के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री सुरक्षाबलों के जवानों से नक्सलियों के खात्मे को लेकर चर्चा करेंगे. इसके बाद सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ नक्सलियों के खिलाफ रणनीति की समीक्षा करेंगे.

बस्तर ओलंपिक में अमित शाह : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर बस्तर पहुंचे. जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में आयोजित बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम में अमित शाह को गौर मुकुट पहनाकर आदिवासियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह ने बस्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया. केंद्रीय गृहमंत्री ने आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों से भी मुलाकात कर संवाद किया. रविवार की रात उन्होंने जगदलपुर के सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024, पहले दिन की कार्यवाही LIVE
आपके नक्सलवाद छोड़ने से मुझे हुई ज्यादा खुशी, सरेंडर नक्सलियों से बोले अमित शाह
"31 मार्च 2026 से पहले करेंगे नक्सलवाद का खात्मा" : अमित शाह
Last Updated : 6 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.