दुर्ग: अक्सर देखा जाता है कि पुलिस को लेकर लोगों के मन में भय होता है. पुलिसकर्मी ने यदि रोक लिया तो पेशानी पर बल आ जाता है. लेकिन, हमारे बीच कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी होते हैं जो लोगों को मुस्कराने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों छावनी थाना में दिखाई दे रहा है. यहां के TI गोपाल वैश्य लोगों को चौक-चौराहों पर गाना सुनाकर ना सिर्फ कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रहे हैं बल्कि अपने गीतों के जरिए लोगों की हिम्मत भी बढ़ा रहे हैं.
काफी संवेदनशील थाना प्रभारी माने जाने वाले वैश्य का कोई न कोई रूप कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान सामने आते रहा है. हाल ही में उनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. जिसमें लोगों से नियमों का पालन करने की अपील वह किशोर कुमार के गाने से कर रहे थे. लेकिन इस बार वे चौक-चौराहे पर अपने गीत के माध्यम से कोरोना वारियर्स के सम्मान में गाना गा रहे हैं. जो लोगों की दिन रात मदद करने में जुटे हुए हैं.
चौक-चौराहों पर सुना रहे मोटिवेशनल सॉन्ग
छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने ETV भारत को बताया कि कोरोना को लेकर जिस तरह पैनिक क्रिएट हुआ है. उससे लोगों का इम्यूनिटी पावर कमजोर हुआ है. हमारी कोशिश यही है कि हम शहर के चौक -चौराहों पर जाकर लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं. जिसके तहत हम उन्हें मोटिवेशनल गाना सुना रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसका असर भी इलाके में धीरे-धीरे दिखाई देना शुरू हो गया है.
VIDEO: पंडरिया में टीआई ने सड़क पर गाया भजन, लोगों ने दूर से बजाई तालियां
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में गाया गाना
छावनी थाना इलाके में कुछ समाजसेवियों द्वारा बीते कुछ दिनों से लगातार बेहतर काम किया जा रहा है. TI वैश्य बताते हैं कि थाना क्षेत्र के गुरजोत सिंह, अमरिंदर और सुमित समेत कई युवा सैनिटाइज करना, जरूरत मंदों को राशन पहुंचाना, प्लाज्मा डोनेट करना जैसे काम लगातार कर रहे हैं. ऐसे में इन युवाओं के मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान के तौर पर गाना गाया. इस दौरान लोगों ने भी उनके इस काम की सराहना की. छत की बालकनी में मौजूद लोगों ने गोपाल वैश्य के साथ ही जरूरत मंदों की मदद करने वाले युवाओं की तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला अफजाही किया.
रुक जाना नहीं, कभी तू हार के...
TI गोपाल वैश्य द्वारा लगातार मोटिवेशनल सॉन्ग गाए जा रहे हैं. इसमें रुक जाना नहीं कभी तू हार के, कांटो पर चलकर मिलेंगे साए बाहर के... ओ राही ओ राही..., बहुत टेढ़ा है कोरोना न जाने किस पर आएगा... और इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो न... जैसे एक से बढ़ कर एक मोटिवेशन सांग्स से लोगों का मनोबल बढ़ा कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं.