दुर्ग: जिला पुलिस बल भर्ती परीक्षा के परिणाम में हो रही देरी से परेशान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने दुर्ग के राजेंद्र पार्क से रैली निकाली और प्रदर्शन करते हुए दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग पर चक्काजाम किया.
मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी
आंदोलनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार ने साल 2017-18 में जिला पुलिस बल में 2259 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. इस दौरान 61 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने लिखित और शारीरिक परीक्षा दी, लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया जा सका है.
हाईकोर्ट ने दिया था आदेश
बता दें कि हाईकोर्ट ने 60 दिनों के अंदर रिलज्ट जारी करने का आदेश जारी किया था, लेकिन 60 दिन बीतने के बाद भी सरकार परिणाम घोषित नहीं कर सकी है.
पढ़ें : दुर्ग निगम कमिश्रन को खराब सड़क के लिए मोदी आर्मी ने दिया अवार्ड
मुख्यमंत्री नहीं दे रहे ध्यान
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'राज्य शासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. मुख्यमंत्री के पास फिल्म देखने और हरेली तिहार मनाने के समय है, लेकिन अभ्यर्थियों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं है'. आंदोलनकारियों ने 7 दिनों के भीतर परीक्षा परिमाण घोषित नहीं करने पर उग्र आन्दोलन की चेतवानी दी है.