ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में करते थे चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई स्टील प्लांट में घुसकर कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. आरोपियों से 30 नग लोहे का रोलर बरामद किया गया है.

तीन शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 4:39 PM IST

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट से फिल्मी अंदाज में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी मालगाड़ी के डिब्बे में छिपकर प्लांट के अंदर घुसते थे और लोहे की चोरी को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों से लोहे के 30 नग रोलर बरामद किया है.

फिल्मी स्टाइल में करते थे चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

⦁ उतई थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बोगदा रेलवे पुल के पास लोहे के 30 रोलर बेचने की फिराक में तीन आरोपी खड़े थे. इसी दौरान मुखबिर ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
⦁ पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने बताया कि 'वो मालगाड़ी की सहायता से प्लांट के अंदर घुसते थे और चोरी करने के बाद, मालगाड़ी की मदद से बाहर आते थे'.
⦁ पुलिस ने बताया कि 'आरोपी प्लांट में घुसकर रात भर स्कैप में पड़े लोहे को एक जगह इक्कठा करते और फिर अगली सुबह जाने वाली मालगाड़ी में उसे लोड कर देते थे'.
⦁ पकड़े गए आरोपियों में जितेन्द्र साहू, जयसिंह और सागर ठाकुर शामिल हैं, जो की भिलाई के मरोदा के रहने वाले हैं.

पढ़ें : हेमचंद यादव दुर्ग विवि की पहली महिला कुलपति अरुणा पल्टा ने संभाला पदभार

आरोपियों ने चोरी का लोहा पाटन के दिलवाले कबाड़ी, देवार कबाड़ी और दुर्ग के सोनी कबाड़ी को माल बेचने की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपियों के बताए कबाड़ी की दुकानों पर दबिश दी, लेकिन लोहा बरामद नहीं हुआ. उतई पुलिस प्लांट में चोरी करने वालों के दूसरे गिरोह की तलाश में जुट गई है.

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट से फिल्मी अंदाज में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी मालगाड़ी के डिब्बे में छिपकर प्लांट के अंदर घुसते थे और लोहे की चोरी को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों से लोहे के 30 नग रोलर बरामद किया है.

फिल्मी स्टाइल में करते थे चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

⦁ उतई थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बोगदा रेलवे पुल के पास लोहे के 30 रोलर बेचने की फिराक में तीन आरोपी खड़े थे. इसी दौरान मुखबिर ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
⦁ पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने बताया कि 'वो मालगाड़ी की सहायता से प्लांट के अंदर घुसते थे और चोरी करने के बाद, मालगाड़ी की मदद से बाहर आते थे'.
⦁ पुलिस ने बताया कि 'आरोपी प्लांट में घुसकर रात भर स्कैप में पड़े लोहे को एक जगह इक्कठा करते और फिर अगली सुबह जाने वाली मालगाड़ी में उसे लोड कर देते थे'.
⦁ पकड़े गए आरोपियों में जितेन्द्र साहू, जयसिंह और सागर ठाकुर शामिल हैं, जो की भिलाई के मरोदा के रहने वाले हैं.

पढ़ें : हेमचंद यादव दुर्ग विवि की पहली महिला कुलपति अरुणा पल्टा ने संभाला पदभार

आरोपियों ने चोरी का लोहा पाटन के दिलवाले कबाड़ी, देवार कबाड़ी और दुर्ग के सोनी कबाड़ी को माल बेचने की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपियों के बताए कबाड़ी की दुकानों पर दबिश दी, लेकिन लोहा बरामद नहीं हुआ. उतई पुलिस प्लांट में चोरी करने वालों के दूसरे गिरोह की तलाश में जुट गई है.

Intro:भिलाई स्टील प्लांट में फ़िल्मी अंदाज में मालगाड़ी के डिब्बे में पिछकर प्लांट के घुसकर लोहा चोरी करने वालो तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 30 नाग लोहे का रोलर बरामद किया है ।



Body:उतई थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी रेलवे पुल बोगदा के पास 30 नग लोहे के रोलर लेकर बेचने की फिराक में तीनो आरोपी खड़े थे। मुखबिर की सूचना पर मौके पर टीम पहुंची जिसके बाद तीनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्लांट के अन्दर मालगाड़ी की सहायता से घुसकर अंदर रखे कबाडियों को चोरी कर फिर मालगाड़ी की मदद से बाहर आते थे पुलिस ने प्लांट में चोरी करने वाले 3 गिरोह को गिरफ्तार किया है वही कुछ गिरोह घटना से पुलिस को देखा कर भाग खड़े हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी मरोदा स्टेशन से मालगाड़ी में चढ़कर रात को बीएसपी प्लांट के अंदर घुसते रातभर स्कैप पड़े लोहे को एक स्थान में इक्कठा करते फिर अल सुबह जाने वाली मालगाड़ी में उसे लोड कर देते थे। मालगाड़ी की मदद से बाहर निकलते थे है। पकडे गए आरोपियों में जितेन्द्र साहू,जयसिंह ,सागर ठाकुर शामिल है सभी आरोपी भिलाई मरोदा के रहने वाले है |

Conclusion:वही पकडे गए आरोपी पिछले 2 माह से प्लांट में चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे लेकिन भिलाई स्टील प्लांट में 24 घंटे cisf के जवानो की तैनात होने के बाद भी चोरी की घटनाओ को बड़ी बखूबी से अंजाम देकर बाहर आ जाते थे आरोपियों ने चोरी के लोहा पाटन के दिलवाले कबाड़ी, देवार कबाड़ी और दुर्ग के सोनी कबाड़ी को माल बेचने की बात आरोपियों ने कबूली है। पुलिस द्वारा आरोपियों के बताए कबाडिय़ों पर दबिश दी गई लेकिन लोहा बरामद नहीं हुआ। बहरहाल उतई पुलिस ने प्लांट में चोरी करने वालो के शेष गिरोह की पतासाजी में पुलिस जुट गई है |



बाईट_लखन पटले,एएसपी,दुर्ग ग्रामीण


कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
Last Updated : Sep 15, 2019, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.