दुर्ग : उरला में 3 माह पहले शराब दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही कैश काउंटर से 3 लाख 59 हजार रुपए की चोरी कर घटना को चोरी का स्वरूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने झूठ से पर्दा उठाकर सच सामने ला दिया है.
मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी की घटना के बाद एजेंसी ने सेल्समैन उमाशंकर और चौकीदार बीरेंद्र कोसरे को काम से हटा दिया था. इसके बाद पुलिस संदिग्धों पर लगातार नजर रखी हुई थी. मुखबिर से मिली सूचना कि संदिग्धों की ओर से किया जा रहा खर्च आम लोगों के लिए सामान्य नहीं है. इस पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
इस घटना को अंजाम देने वाले बीरेंद्र कोसरे, उमाशंकर, सोनू भारती व सचिन बंजारे के गुनाहों की कुंडली पुलिस के सामने खुल गई है. पुलिस की पूछताछ में सोनू भारती और सचिन बंजारे ने पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में चोरी की 2 घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है.