दुर्ग : भिलाई में नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. गैंगरेप की शिकार 13 साल की किशोरी हुई थी. वारदात को पड़ोस में रहने वाले 5 नाबालिग समेत एक लड़के ने मिलकर अंजाम दिया था. शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में 5 नाबालिग, 1 बालिग शामिल है.
पुलिस के मुताबिक घटना 25 फरवरी की है. पीड़िता को मोहल्ले के लड़कों ने घर में झाड़ू लगाने के लिए बुलाया था. पड़ोसी के बुलाने पर किशोरी दोपहर 12 बजे आरोपी के घर पहुंची.घर पर पहले से ही उसके 5 दोस्त मौजूद थे. इनमें एक 32 वर्षीय राजकुमार यादव भी शामिल था. सभी 6 आरोपियों में से राजकुमार ही बालिग है. किशोरी के घर पर पहुंचते ही ताक लगाए बैठे पड़ोसियों ने मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया .
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
परिजन और ग्रामीणों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं. गैंगरेप की घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों को इस बारे में नहीं बता सकी. 26 फरवरी को पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को इस कृत्य की जानकारी दी. माता-पिता ने परिचितों के साथ मिलकर नेवई थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई
सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में पुलिस से सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया कि पुलिस ने देर रात सभी 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसमें 5 आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 13, 14, 15 और 16 साल है. जबकि एक आरोपी राजकुमार यादव 32 साल का है. आरोपी निवाई बस्ती के रहने वाले हैं.