दुर्ग: पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्ग जिले में बड़ी चुनावी सभा कर दुर्ग संभाग के भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे. पीएम की सभा में दुर्ग संभाग के सभी भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे. पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सरोज पांडेय, दुर्ग की पाटन सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल, प्रेम प्रकाश पांडेय भी मंच पर मौजूद रहे. पीएम मोदी के दुर्ग स्थित रविशंकर स्टेडियम पहुंचने के बाद सभी भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.
-
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी की दुर्ग में जनसभा... https://t.co/sOpjrmYXcn
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी की दुर्ग में जनसभा... https://t.co/sOpjrmYXcn
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 4, 2023देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी की दुर्ग में जनसभा... https://t.co/sOpjrmYXcn
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 4, 2023
भाजपा के संकल्प पत्र से संवरेगा छत्तीसगढ़: पीएम मोदी ने मंच से कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा आवत है. अबकी बार भाजपा सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा और पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उसने छत्तीसगढ़ के लोगों के सपनों को सच बनाने वाला संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा के संकल्प पत्र में यहां के किसानों,युवाओं, महिलाओं को प्राथमिक्ता दी है. हम जो कहते हैं वो करते हैं. छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया, छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेंगी.
भाजपा के संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है. कांग्रेस की प्राथमिक्ता है भ्रष्टाचार से अपनी तिजौरी भरना, कांग्रेस की प्राथमिक्ता है अपने नेताओं के बच्चों को सरकारी नौकरी देना. पीएससी घोटाले में कांग्रेस ने यहीं किया. कांग्रेस ने यहां के बच्चों को बाहर किया और अपने बच्चों को पीएससी में दाखिल कराया. पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है 30 टके कका आपका काम पक्का. कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके पक्का है. इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है अउ नई सहिबो बदलके रहिबो...
महादेव सट्टा एप से भूपेश बघेल का क्या संबंध: छत्तीसगढ़ का कांग्रेस सरकार यहां की जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इन्होंने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है. रायपुर में दो दिन पहले बहुत बड़ी कार्रवाई हुई हैं. रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है. लोग कह रहे है कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुओं का खेल खेलने वालों का है. जे उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और जवानों को लूट के जमा किया है. लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपना घर भर रहे हैं. मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के उन तक पहुंच रहे हैं. यहां की कांग्रेस पार्टी ने, यहां के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे महादेव एप के लोगों से उनके क्या संबंध है. आखिर क्यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री बौखला गए हैं. मैदान में उतर आए हैं. यहां के नेता दबी जुबान में हमारे यहां मैसेज भेज रहे हैं कि हम भी देख लेंगे. हम भी तुम्हारे यहां पैसे रखवा देंगे. मोदी को तो ये कांग्रेस हर दिन गाली देते हैं. लेकिन यहां के मुख्यमंत्री और देश की जांच एजेंसियों को भी गाली दे रहे हैं.
अगले 5 साल तक गरीबों को मुफ्त अनाज: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को घोटाले के सिवाय कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस राज में देश में सिर्फ गरीबी बढ़ी है. लेकिन 2014 में सरकार में आने के बाद भाजपा ने गरीबी को पराजित करने के लिए कई योजनाएं चलाई. भाजपा सरकार ने धैर्य से ईमानदारी से काम किया. मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति गरीब हैं. मोदी देश के गरीब का भाई है, बेटा है, सेवक हैं. भाजपा शासनकाल में साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं. कोरोना काल में हर गरीब को मुफ्त अनाज दिया. इस योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाया जाएगा. 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त अनजा मिलेगा. ये चुनावी वादा नहीं बल्कि मोदी की गारंटी है.
ओबीसी समाज को गाली दे रही कांग्रेस: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का गुस्सा मुझ से हैं. लेकिन कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को गाली देती हैं. साहू समाज के लोगों को चोर कहते हैं. पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री ओबीसी समाज को खुलेआम गाली दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का बुरा हाल: कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. इसी का नतीजा है कि साजा में भुनेश्वर और मलकीत सिंह की हत्या कर दी गई. ईश्वर साहू के बेटे का क्या गुनाह था, मलकीत सिंह का क्या गुनाह था. लेकिन उन्हें मार दिया गया. छत्तीसगढ़ से ऐसे अपराध को खत्म करने के लिए यहां भाजपा की सरकार लानी पड़ेगी.
25 दिसंबर को किसानों को 2 साल का बोनस: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के मन की बात को पूरा करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने 21 क्विंटल खरीदी की घोषणा की है. जो पहले कभी नहीं हुआ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बोनस दिया जाएगा.
-
भाजपा 2016-17 एवं 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा ₹300 प्रति क्विंटल राष्ट्रीय सुशासन दिवस (25 दिसंबर) पर भुगतान करेगी।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरे होने की गारंटी। pic.twitter.com/453btmOQqH
">भाजपा 2016-17 एवं 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा ₹300 प्रति क्विंटल राष्ट्रीय सुशासन दिवस (25 दिसंबर) पर भुगतान करेगी।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 4, 2023
मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरे होने की गारंटी। pic.twitter.com/453btmOQqHभाजपा 2016-17 एवं 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा ₹300 प्रति क्विंटल राष्ट्रीय सुशासन दिवस (25 दिसंबर) पर भुगतान करेगी।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 4, 2023
मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरे होने की गारंटी। pic.twitter.com/453btmOQqH
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अउ नई सहिबो बदल के रहिबो के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. साव ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे समय में छत्तीसगढ़ आए हैं, जब छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की हवा चल रही है. साव ने भूपेश बघेल को लबरा बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मंत्री ने प्रदेश के युवाओं को नशा, जुआ और सट्टा की आदत लगा दी है. ऐसे सीएम को अब यहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपनी गारंटी जारी कर दी है. ये गारंटी भाजपा की नहीं मोदी की गारंटी है. मोटी की गारंटी यानि छत्तीसगढ़ की तरक्की और खुशहाली की गारंटी है. दुर्ग की इस सभा में जुटी भीड़ बता रही है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने वाली हैं.
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र के जरिए भाजपा छत्तीसगढ़ फतह का दावा कर रही हैं. हालांकि कांग्रेस का दावा है कि भाजपा का घोषणा पत्र कांग्रेस की घोषणाओं की नकल हैं. भाजपा के घोषणा पत्र जारी होने के बाद पीएम मोदी दुर्ग जिले के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि पीएम मोदी और क्या बड़ी घोषणाएं दुर्ग में करते हैं.
कांकेर में कांग्रेस पर बरसे पीएम: 2 नवंबर को पीएम मोदी कांकेर जिले के दौरे पर पहुंचे थे. कांकेर में विजय संकल्प महारैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और भूपेश सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए. पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में पहुंचाना है तो कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा.
7 नवंबर को सूरजपुर दौरे पर पीएम मोदी: पीएम मोदी 7 नवंबर मंगलवार को सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. सूरजपुर जिले के दतिमा मोड़ जंबूरी मैदान में पीएम मोदी बड़ी सभा करेंगे.