दुर्ग: पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में रविवार को पीजी में रहकर PAT की तैयारी करने वाली छात्रा ने खुदकुशी PAT student commits suicide by hanging in durg) कर ली. छात्रा के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया. पुलिस को छात्रा का मोबाइल मिला है. फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद लेकर जांच कर रही है. durg crime news
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस: पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि "एक लड़की ने फांसी लगा ली है. वह पद्मनाभपुर में आदित्य इंटरप्राइजेस के ऊपर की मंजिल में पीजी में रहती थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा की लड़की का शव कमरे में लगे पंखे से झूल रहा है. उसने अपने दुपट्टे से फंदा बनाया था. मृतिका की पहचान खुशबू टेकाम के रूप में हुई. जो दल्ली राजहरा की रहने वाली थी. मृतिका के पिता बिजली विभाग में सब इंजीनियर हैं. पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में होटल से मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
प्रेम प्रसंग का मामला: पुलिस को जांच के दौरान छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें उसने एक लड़के का जिक्र किया है. उसने लिखा है कि दोनों शादी कर चुके हैं. पिछड़े डेढ़ साल से दोनों साथ हैं. घर वाले हमारे रिश्ते के लिए राजी नहीं है. इसलिए वह खुदकुशी करने जा रही है. लड़के का नाम आदिल खान बताया जा रहा है.
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की कर रही थी तैयारी: पुलिस लड़की के कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. मृतिका प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की तैयारी कर रही थी, जो 6 महीने पहले ही दुर्ग आई थी. पीजी में रहकर अपनी तैयारी कर रही थी. इसके लिए वह मुक्ति नगर दुर्ग स्थित एसपी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट में कोचिंग भी कर रही थी.