ETV Bharat / state

दुर्गः कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, जिले के सभी सार्वजनिक पार्क बंद - कोरोना के बढ़ते मामले

दुर्ग जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. कलेक्टर ने जिले के सभी पार्कों को बंद करने का निर्देश दिए हैं. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि होली पर्व पर इस बार कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. सार्वजनिक होली मिलन समारोह पर भी रोक लगा दी गई है.

All the public parks of Durg District are closed
जिले के सभी सार्वजनिक पार्क बंद
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:36 PM IST

दुर्गः जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 200 से अधिक केस सामने आए थे. बुधवार को 243 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं पिछले दो दिनों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. कलेक्टर ने जिले के सभी पार्कों को बंद करने का निर्देश दिए हैं. हालांकि पार्क कब तक बंद रहेंगे इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा. जिले में पिछले 15 दिनों में 1120 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 12 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

जिले के सभी सार्वजनिक पार्क बंद

भिलाई में सबसे अधिक मिल रहे मरीज

ट्विन सिटी भिलाई में सबसे अधिक कोरोना के मामले देखे जा रहे हैं. इसमें हुडको, स्मृति नगर, वैशाली नगर, सराफा मार्केट, रिसाली, भिलाई चरोदा का क्षेत्र शामिल है. इन क्षेत्रों में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 से ज्यादा है. वहीं दुर्ग में केलाबाड़ी, टाउनशिप में सेक्टर 7 और हुडको में संक्रमण का खतरा बढ़ा है. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने 3000 सैंपल रोज लेने का फैसला लिया है.

कोरबा: तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस, जरा लोगों की लापरवाही देखिए

बंद रहेंगे पार्क

कलेक्टर के आदेश के बाद भीड़ वाली जगहों को गुरुवार से ही बंद करने का फैसला लिया है. क्योंकि यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था. संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही थी. इसलिए सभी गार्डन और पार्क को बंद कर दिया है. दुर्ग शहर के राजेंद्र पार्क, शिक्षक नगर उद्यान, दादा दादी नानी नानी पार्क को व्यवस्थित संचालित करने वाले अधिकारियों को आदेश दिया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 मार्च से आगामी आदेश तक पार्क बंद रखें. इसके साथ ही भिलाई के भी सभी पार्क को बंद कर दिया गया है.

नाईट कर्फ्यू के लिए भेजा प्रस्ताव

दुर्ग में लगातार कोरोनाा के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने कलेक्टर को नाइट कर्फ्यू लगाने का प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने कहा कि शहर में बाहरी राज्यों के लोगों की लगातार आवाजाही हो रही है. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर भीड़ होने की वजह से संक्रमण का भी खतरा बढ़ता जा रहा है. यदि नाइट कर्फ्यू लगाई जाए तो कोरोना केस में कमी आएगी.

होली में नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि होली पर्व पर इस बार कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. पब्लिक प्लेस में नगाड़ा भी नहीं बजाया जाएगा. इसके साथ ही सार्वजनिक होली मिलन समारोह पर भी रोक लगा दी गई है. उन्होंने निर्देश जारी कर कहा है कि जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है. कलेक्टर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी सख्त फैसले लिए जा सकते हैं.

दुर्ग जिले में कोरोना के बढ़ते मामले

तारीख केस
1 मार्च47
2 मार्च23
3 मार्च31
4 मार्च30
5 मार्च41
6 मार्च35
7 मार्च52
8 मार्च65
9 मार्च69
10 मार्च102
11 मार्च84
12 मार्च106
13 मार्च140
14 मार्च140
15 मार्च153
16 मार्च233
17 मार्च243

दुर्गः जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 200 से अधिक केस सामने आए थे. बुधवार को 243 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं पिछले दो दिनों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. कलेक्टर ने जिले के सभी पार्कों को बंद करने का निर्देश दिए हैं. हालांकि पार्क कब तक बंद रहेंगे इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा. जिले में पिछले 15 दिनों में 1120 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 12 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

जिले के सभी सार्वजनिक पार्क बंद

भिलाई में सबसे अधिक मिल रहे मरीज

ट्विन सिटी भिलाई में सबसे अधिक कोरोना के मामले देखे जा रहे हैं. इसमें हुडको, स्मृति नगर, वैशाली नगर, सराफा मार्केट, रिसाली, भिलाई चरोदा का क्षेत्र शामिल है. इन क्षेत्रों में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 से ज्यादा है. वहीं दुर्ग में केलाबाड़ी, टाउनशिप में सेक्टर 7 और हुडको में संक्रमण का खतरा बढ़ा है. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने 3000 सैंपल रोज लेने का फैसला लिया है.

कोरबा: तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस, जरा लोगों की लापरवाही देखिए

बंद रहेंगे पार्क

कलेक्टर के आदेश के बाद भीड़ वाली जगहों को गुरुवार से ही बंद करने का फैसला लिया है. क्योंकि यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था. संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही थी. इसलिए सभी गार्डन और पार्क को बंद कर दिया है. दुर्ग शहर के राजेंद्र पार्क, शिक्षक नगर उद्यान, दादा दादी नानी नानी पार्क को व्यवस्थित संचालित करने वाले अधिकारियों को आदेश दिया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 मार्च से आगामी आदेश तक पार्क बंद रखें. इसके साथ ही भिलाई के भी सभी पार्क को बंद कर दिया गया है.

नाईट कर्फ्यू के लिए भेजा प्रस्ताव

दुर्ग में लगातार कोरोनाा के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने कलेक्टर को नाइट कर्फ्यू लगाने का प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने कहा कि शहर में बाहरी राज्यों के लोगों की लगातार आवाजाही हो रही है. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर भीड़ होने की वजह से संक्रमण का भी खतरा बढ़ता जा रहा है. यदि नाइट कर्फ्यू लगाई जाए तो कोरोना केस में कमी आएगी.

होली में नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि होली पर्व पर इस बार कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. पब्लिक प्लेस में नगाड़ा भी नहीं बजाया जाएगा. इसके साथ ही सार्वजनिक होली मिलन समारोह पर भी रोक लगा दी गई है. उन्होंने निर्देश जारी कर कहा है कि जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है. कलेक्टर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी सख्त फैसले लिए जा सकते हैं.

दुर्ग जिले में कोरोना के बढ़ते मामले

तारीख केस
1 मार्च47
2 मार्च23
3 मार्च31
4 मार्च30
5 मार्च41
6 मार्च35
7 मार्च52
8 मार्च65
9 मार्च69
10 मार्च102
11 मार्च84
12 मार्च106
13 मार्च140
14 मार्च140
15 मार्च153
16 मार्च233
17 मार्च243
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.