ETV Bharat / state

दुर्ग: ईंट भट्ठा संचालक ने अपने मजदूरों के लिए किए इंतजाम, जिससे न लौट पड़ें गांव - Brick company

NKBH ईंटा भट्टा के संचालक ने अपने मजदूरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनके रहने और खाने की व्यव्स्था खुद ही की है, जिससे उन्हें दूसरे शहर या गांव न जाना पड़े.

NKBH ईंटा भट्टा
NKBH ईंटा भट्टा
author img

By

Published : May 6, 2020, 7:05 PM IST

Updated : May 6, 2020, 8:03 PM IST

दुर्ग: लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने रोजगार और पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है. जिले के नंदकट्ठी गांव के एनके एचबी ईंट भट्ठा संचालक ने ऐसे समय में अपना दिल बड़ा किया और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था की. इसके साथ ही यहां काम करने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है. इस भट्टे में काम करने वाले 250 मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें खाने के लिए दर-दर भटकना न पड़े.

NKHB ईंटा भट्टा के मजदूरों का रखा ख्याल

NKHB ईंट भट्टा के संचालक हरिशंकर ने अपने मजदूरों के लिए रहने की व्यवस्था की है. साथ ही कमरे और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है, जिससे वे परेशान होकर अपने गांव और शहर जाने के लिए न निकलें.

पढ़ें : रायपुर: अब हर शनिवार और रविवार को प्रदेश में रहेगा 'पूर्ण लॉकडाउन'

संचालक का कहना है कि, 'हमारे मजदूर ही हमारा धन हैं और उनकी हर परेशानी का हल हम निकाल रहे हैं'. संचालक ने बताया कि अभी रोजाना सिर्फ 33 प्रतिशत मजदूरों से काम लिया जा रहा है. साथ ही उनके स्वास्थ्य और खानपान का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

NKHB ईंटा भट्टा
NKHB ईंटा भट्टा

मजदूरों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण

ईंट भट्टा में आने वाले हर एक व्यक्ति और उनके वाहन को पहले सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद मास्क पहन कर ही अंदर आने की अनुमति दी जाती है. हरिशंकर ने बताया कि वे अपने मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवा रहे हैं.

दुर्ग: लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने रोजगार और पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है. जिले के नंदकट्ठी गांव के एनके एचबी ईंट भट्ठा संचालक ने ऐसे समय में अपना दिल बड़ा किया और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था की. इसके साथ ही यहां काम करने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है. इस भट्टे में काम करने वाले 250 मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें खाने के लिए दर-दर भटकना न पड़े.

NKHB ईंटा भट्टा के मजदूरों का रखा ख्याल

NKHB ईंट भट्टा के संचालक हरिशंकर ने अपने मजदूरों के लिए रहने की व्यवस्था की है. साथ ही कमरे और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है, जिससे वे परेशान होकर अपने गांव और शहर जाने के लिए न निकलें.

पढ़ें : रायपुर: अब हर शनिवार और रविवार को प्रदेश में रहेगा 'पूर्ण लॉकडाउन'

संचालक का कहना है कि, 'हमारे मजदूर ही हमारा धन हैं और उनकी हर परेशानी का हल हम निकाल रहे हैं'. संचालक ने बताया कि अभी रोजाना सिर्फ 33 प्रतिशत मजदूरों से काम लिया जा रहा है. साथ ही उनके स्वास्थ्य और खानपान का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

NKHB ईंटा भट्टा
NKHB ईंटा भट्टा

मजदूरों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण

ईंट भट्टा में आने वाले हर एक व्यक्ति और उनके वाहन को पहले सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद मास्क पहन कर ही अंदर आने की अनुमति दी जाती है. हरिशंकर ने बताया कि वे अपने मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवा रहे हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.