दुर्ग: पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज में आधी रात दो गुटों के बीच मारपीट के बाद चाकूबाजी की घटना हुई. एक गुट के दो लोगों की मौत हो गई तो दूसरे गुट के कई लोगों को मामूली और गंभीर चोटें आई हैं. शुरुआती तौर पर 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें और भी आरोपी है. मृतकों के नाम सूरज चौधरी और मनोज चौधरी है. घटना की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त की जा रही है.dispute between two groups in Bhilai
भिलाई में दो गुटों में विवाद: Hathkhoj Industrial Area में कबाड़ बेचने और चोरी करने वाले दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक गुट ने हॉकी स्टीक, रॉड और धार दार हथियार से दूसरे गुट पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक कुछ दिन पहले ही चोरी के केस में जेल जा चुका है. भिलाई पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दो लोगों की तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपियों में हथखोज, खुर्सीपार और दो आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं.
Cherchera में पैसे ना देने पर बेटे ने की मां की हत्या
चोरी की जानकारी पुलिस को देने की बात पर विवाद: पूरे विवाद में ये बात निकलकर सामने आ रही है कि दोनों गुटों में चोरी की जानकारी पुलिस को देने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. एक गुट सूरज और मनोज चौधरी तो दूसरा गुट राहुल और संतोष यादव का बताया जा रहा है. पिछले 2-3 दिनों से दोनों गुटों में विवाद हो रहा था. देर रात हथखोज में राहुल और संतोष गुट ने खुर्सीपार से 20 लड़कों को बुलाकर सूरज और मनोज पर हमला बोल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.