ETV Bharat / state

पाटन में परिवार के 4 सदस्यों की हत्या मामले में सांसद विजय बघेल ने की सीबीआई जांच की मांग - विधानसभा में उठा हत्या का मुद्दा

पाटन विधानसभा के खुड़मुड़ा घाट में स्थित बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. दुर्ग सांसद विजय बघेल ने मामले में सीबीआई जांच (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की मांग की है. इसके लिए सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से बात करने की बात कही है.

mp-vijay-baghel-demand-cbi-investigation
सांसद विजय बघेल ने की सीबीआई जांच की मांग
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:02 PM IST

दुर्ग: पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में अब राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. घटना रविवार की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इसी बीच बीजेपी नेता और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने मामले में सीबीआई जांच (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की मांग की है. सांसद ने मामले को गंभीर बताया है.

सांसद विजय बघेल ने की सीबीआई जांच की मांग

विधानसभा में उठा मुद्दा

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय टीम से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने ने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह से बात करने की बात कही है. वहीं विधानसभा में मुद्दा गुंजने के बाद दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है.

पढ़ें: बिलासपुर: खुद को सीबीआई अफसर बताकर की लूट, चंद घंटे में पुलिस ने पकड़ा

क्या है पूरी घटना?

खुड़मुड़ा घाट में स्थित बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे. लेकिन जब पानी की टंकी में डूबे हुए शव को निकाला गया तो उसके नीचे दो और शव दबे हुए मिले. मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहु कीर्तिन सोनकर शामिल हैं. आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार किया था.

पढ़ें: कांकेर: राशन-पानी के साथ कैंप के विरोध में फिर डटे ग्रामीण, अंदरूनी क्षेत्र में अफसर नहीं पहुंचे तो पखांजूर में बैठे

आला अधिकारी पहुंचे थे मौके पर

घटना क बाद डीजीपी डीएम अवस्थी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे. आईजी विवेकानंद सिन्हा को वरिष्ठ अधिकारियों की 14 सदस्य टीम गठित करने के निर्देश दिए थे. आईजी ने टीम का गठन करते हुए स्वयं इसकी अपडेट और जानकारी लेने का जिम्मा संभाला है. एसपी दुर्ग, एएसपी ग्रामीण, एसडीओपी पाटन, थाना प्रभारी और तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना के लिए छानबीन शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध समेत चार अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जिनमें से सभी किसी न किसी रूप से परिवार से जुड़े हुए हैं. इस बीच अब इस पूरे घटना में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है.

सांसद ने लगाए आरोप

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय टीम से जांच कराने की मांग करने की बात कही है. सांसद विजय बघेल का कहना है, बीचों बीच जमीन होने के कारण कुछ बिल्डर्स के हाथ इसमें हो सकते हैं. इसलिए परिवार के साथ हुई घटना के लिए निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है. लगातार परिवार को जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है. जो स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र होने के कारण जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रहे हैं.

दुर्ग: पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में अब राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. घटना रविवार की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इसी बीच बीजेपी नेता और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने मामले में सीबीआई जांच (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की मांग की है. सांसद ने मामले को गंभीर बताया है.

सांसद विजय बघेल ने की सीबीआई जांच की मांग

विधानसभा में उठा मुद्दा

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय टीम से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने ने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह से बात करने की बात कही है. वहीं विधानसभा में मुद्दा गुंजने के बाद दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है.

पढ़ें: बिलासपुर: खुद को सीबीआई अफसर बताकर की लूट, चंद घंटे में पुलिस ने पकड़ा

क्या है पूरी घटना?

खुड़मुड़ा घाट में स्थित बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे. लेकिन जब पानी की टंकी में डूबे हुए शव को निकाला गया तो उसके नीचे दो और शव दबे हुए मिले. मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहु कीर्तिन सोनकर शामिल हैं. आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार किया था.

पढ़ें: कांकेर: राशन-पानी के साथ कैंप के विरोध में फिर डटे ग्रामीण, अंदरूनी क्षेत्र में अफसर नहीं पहुंचे तो पखांजूर में बैठे

आला अधिकारी पहुंचे थे मौके पर

घटना क बाद डीजीपी डीएम अवस्थी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे. आईजी विवेकानंद सिन्हा को वरिष्ठ अधिकारियों की 14 सदस्य टीम गठित करने के निर्देश दिए थे. आईजी ने टीम का गठन करते हुए स्वयं इसकी अपडेट और जानकारी लेने का जिम्मा संभाला है. एसपी दुर्ग, एएसपी ग्रामीण, एसडीओपी पाटन, थाना प्रभारी और तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना के लिए छानबीन शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध समेत चार अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जिनमें से सभी किसी न किसी रूप से परिवार से जुड़े हुए हैं. इस बीच अब इस पूरे घटना में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है.

सांसद ने लगाए आरोप

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय टीम से जांच कराने की मांग करने की बात कही है. सांसद विजय बघेल का कहना है, बीचों बीच जमीन होने के कारण कुछ बिल्डर्स के हाथ इसमें हो सकते हैं. इसलिए परिवार के साथ हुई घटना के लिए निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है. लगातार परिवार को जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है. जो स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र होने के कारण जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

durg news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.