दुर्ग: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पूरे देश में हड़कंप मच गया है. भारत में केरल के बाद अब दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट JN1 के केस दर्ज किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य अमला हाई अलर्ट पर है. यहां के दुर्ग और भिलाई में प्रशासन एक्टिव हो गया है. क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर और तीसरी लहर में दुर्ग में सबसे ज्यादा लोगों की मौत कोरोना स हुई थी. इसलिए सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. भिलाई में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मॉकड्रिल किया गया.
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भिलाई स्टील प्लांट सतर्क: कोरोना के नए वैरिएंट JN1 को लेकर भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन सतर्क है. यहां के पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मॉकड्रिल किया गया. इसके तहत भिलाई के इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर एम रविन्द्रनाथ की देख रेख में इस मॉकड्रिल को संपन्न कराया गया.
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भिलाई कितना तैयार: इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी बिनायके और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनीता द्विवेदी मौजूद रही. मॉकड्रिल अभ्यास की शुरुआत कैजुअल्टी से की गई. उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की गई. कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सारी प्रक्रिया को पूरा किया गया. इसमें मरीजों की जांच को लेकर कई प्रक्रिया अपनाई गई. फ्लू ओपीडी में भी ड्रिल का आयोजन किया गया. उसके बाद मरीज को लेकर क्रिटिकल केयर टीम की तैयारियों का भी जायजा लिया गया. अस्पताल के सभी विभागों में कोरोना की इमरजेंसी को देखते हुए कई तरह के प्रोटोकॉल बनाए जाते हैं. उसे जांचने के लिए मॉकड्रिल का पालन किया जाता है. इसके साथ साथ अस्पताल की तैयारियों को भी परखा जाता है. भिलाई के सेक्टर 9 के अस्पताल में कोविड के नए वेरिएंट को लेकर हर तरह की तैयारी की जांच की गई है.