भिलाई: Joint mock drill of Railway and NDRF team भिलाई के मरोदा रेलवे स्टेशन यार्ड में शुक्रवार को रेलवे और एनडीआरफ टीम ने संयुक्त मॉक ड्रिल अभ्यास किया. हादसों से बचने और विपरीत परिस्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए रेलवे ऐसे अभ्यास करता है. दरअसल राहत बचाव टीम को रायपुर से केंवटी ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरने की खबर दी गई. जिसके बाद महज 20 मिनट में ही टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. टीम ने वहां पहुंचते ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार भी मरोदा रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे.
सुबह शुरू हुआ मॉकड्रिल: मरोदा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 10:42 बजे मॉक ड्रिल शुरू हुआ. यात्री ट्रेन की बोगी पटरी से उतरते ही रेलवे का स्थानीय अमला सक्रिय हो गया. कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद रेलवे की आपदा प्रबंधन टीम चरोदा यार्ड से मरोदा रेलवे स्टेशन यार्ड के लिए रवाना हुई. इसके साथ ही एनडीआरएफ कटक थर्ड बटालियन की टीम, जो घटना के वक्त दुर्ग में ही थी. उन्हें भी सूचना दी गई और मौके पर तैनात किया गया.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में पिता ने भजन गाकर बेटी को दी अंतिम विदाई
मॉकड्रिल नहीं ज्वाइंट एक्सरसाइज: डीआरएम रायपुर मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने बताया "मरोदा स्टेशन पर आज जो किया गया. उसे मॉक ड्रिल के बजाय ज्वाइंट एक्सरसाइज कहना बेहतर होगा. समय समय पर ऐसा एक्सरसाइज होते रहना चाहिए. रेलवे के पास एक्सिडेंट रिलीफ मेडिकल वेन उपलब्ध है. इसका उपयोग आपदा प्रबंधन में किया जाता है. लेकिन आपदा नहीं होने पर इस वैन में उपलब्ध मशीनरी आइटम में क्षय होने लगता है. इसलिए इस तरह के एक्सरसाइज से मशीनरी आइटम चलायमान रहते हैं. इससे पहले रायपुर मंडल में नवंबर 2020 को इस तरह का एक्सरसाइज किया गया था."