भिलाई: भिलाई महादेव ऐप घोटाला में गिरफ्तार आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव को समन देने उसके घर ईडी की टीम शुक्रवार को पहुंची थी. उसके घर में ताला लगा मिला. ईडी की टीम ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया जब कोई नहीं आया तो ईडी मकान में नोटिस चस्पा कर लौट आई. पूछताछ के लिए आरक्षक की पत्नी को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है.
भीम सिंह की पत्नी को ईडी का नोटिस: इस नोटिस को ईडी के अधिकारी मुकेश कुमार के नाम से जारी किया गया है. उसमें सीमा यादव को 28 दिसंबर 2023 को दोपहर 12.30 बजे रायपुर कार्यालय में पेश होने के लिए लिखा था जबकि नोटिस चस्पा करने का दिन भी 28 दिसंबर का था. जानकारी के मुताबिक सीमा यादव के खाते में कई बड़े ट्रांजेक्शन होने की जानकारी ईडी को मिली है.
सीमा यादव के खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर होने का शक: आरक्षक भीम सिंह यादव और उसके दोनों भाई आरक्षक नकुल यादव और सहदेव यादव की शुरुआत से ही ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप में संलिप्तता मिली है. बड़े पैमाने पर काला धन अर्जित करने के शक में ईडी ने जब आरक्षक भीम सिंह का बैंक एकाउंट खंगाला तो उसमें पत्नी सीमा यादव के बैंक खाते में भी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होना पाया गया. इस वजह से ईडी ने भीम की पत्नी सीमा यादव को समन भेजकर कार्यालय में पेश होने को कहा है.
महादेव सट्टा एप मामला: ईडी की टीम ने हाउसिंग बोर्ड में किराए पर रहने वाले ड्राइवर असीम दास के घर पर दबिश दी थी. जहां करीब 5 करोड़ रुपए नकद मिले थे. उससे पूछताछ के बाद आरक्षक भीम सिंह यादव को ईडी ने रायपुर दफ्तर बुलाया. ईडी की टीम ने पूछताछ की. इसके बाद चालान प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. इस पूछताछ में ईडी को पता चला कि आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव के बैंक खाते में लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है. उसी ट्रांजेक्शन के संबंध में ईडी उसकी पत्नी को समन देने आई थी.
दीपक नेपाली से ईडी कर सकती है पूछताछ: महादेव ऐप का मोस्ट वांटेड आरोपी दीपक कुमार सिंह नेपाली को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ईडी लगातार महादेव ऐप के संबंध में जांच कर रही है अब ईडी की टीम दीपक नेपाली से पूछताछ करेगी, नेपाली को तीन दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया है.