दुर्ग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वैशाली नगर विधानसभा के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. रामनगर मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा. उनके निवास पर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा. दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर मंत्री, सांसद और विधायक समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का 2 जुलाई शाम को शंकराचार्य अस्पताल में निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: मरवाही विधासभा के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी के निधन पर गहरा दुख जताया. बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा कि भजन सिंह निरंकारी ने गरीबों को हक दिलाने में संघर्ष किया.
दिवंगत भजन सिंह निरंकारी की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में राजनेता शामिल हुए. संत निरंकारी मंडल के सेवादारों ने बैंड बाजा के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली. इससे पहले निवास पर ही संत निरंकारी मंडल के सेवादारों द्वारा प्रार्थना सभा की गई और नवदीप निरंकारी को ढांढस बंधाया.
अंतिम यात्रा रामनगर मुक्तिधाम पहुंचने से पहले भिलाई नगर निगम के पास रुकी. यहां पर आम लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक देवेन्द्र यादव, विद्यारतन भसीन, अरुण वोरा, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, बदरुद्दीन कुरैशी, महापौर नीरज पाल और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.