ETV Bharat / state

भिलाई में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, खुर्सीपार थाने के सामने परिजनों का प्रदर्शन - दुर्गा मंदिर वार्ड निवासी विजय पासवान

Bhilai Crime news भिलाई में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शक के आधार पर 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार है.

murder in Bhilai
भिलाई में छठ पूजा पर युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 2:29 PM IST

भिलाई में छठ पूजा पर युवक की हत्या

भिलाई: खुर्सीपार मिनीमाता चौक में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी अब भी फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने खुर्सीपार थाने के सामने हंगामा कर दिया.

कब हुई हत्या: मृतक का नाम विजय पासवान है. रविवार को खुर्सीपार थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर क्षेत्र में बीती रात युवक की हत्या हो गई. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. रविवार रात को युवक अपने घर के पास खड़ा था इसी दौरान आरोपी अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और कटर से गला रेत कर फरार हो गया.

पुराने विवाद में हत्या: दुर्गा मंदिर वार्ड निवासी विजय पासवान अपने बड़े भाई प्रकाश पासवान के साथ ठेका मजदूरी करता था. उसके घर के पास ही भूषण साहू नाम का युवक भी रहता है. भूषण नशे का आदी है और अपराधी किस्म का बताया जा रहा है. भूषण व विजय के बीच पुरानी रंजिश है. दो तीन साल पहले विजय की शिकायत पर भूषण के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था और तब से ही वह विजय पासवान से बदला लेने की फिराक में था. रविवार रात 9 बजे के करीब उसने विजय पासवान को कबीर मंदिर के पास दोस्त के साथ बातचीत करते देखा. तभी भूषण साहू वहां पहुंचा और उसका गला रेत दिया.

जांजगीर चांपा में बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
Kanker Crime News कांकेर में प्रिंसिपल ने सुसाइड नोट लिखकर खाया जहर, पत्रकार पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप
Army Jawan Murder Case :अवैध संबंध में रिटायर्ड फौजी बना था रास्ते का कांटा, पूर्व प्रेमी ने सुपारी देकर कराई थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने किया थाने का घेराव: छठ के दिन घर का चिराग बुझने के बाद परिजन काफी आक्रोशित है. नाराज परिजनों ने खुर्सीपार थाने का घेराव कर दिया और हंगामा करने लगे. परिजन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

भिलाई में छठ पूजा पर युवक की हत्या

भिलाई: खुर्सीपार मिनीमाता चौक में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी अब भी फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने खुर्सीपार थाने के सामने हंगामा कर दिया.

कब हुई हत्या: मृतक का नाम विजय पासवान है. रविवार को खुर्सीपार थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर क्षेत्र में बीती रात युवक की हत्या हो गई. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. रविवार रात को युवक अपने घर के पास खड़ा था इसी दौरान आरोपी अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और कटर से गला रेत कर फरार हो गया.

पुराने विवाद में हत्या: दुर्गा मंदिर वार्ड निवासी विजय पासवान अपने बड़े भाई प्रकाश पासवान के साथ ठेका मजदूरी करता था. उसके घर के पास ही भूषण साहू नाम का युवक भी रहता है. भूषण नशे का आदी है और अपराधी किस्म का बताया जा रहा है. भूषण व विजय के बीच पुरानी रंजिश है. दो तीन साल पहले विजय की शिकायत पर भूषण के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था और तब से ही वह विजय पासवान से बदला लेने की फिराक में था. रविवार रात 9 बजे के करीब उसने विजय पासवान को कबीर मंदिर के पास दोस्त के साथ बातचीत करते देखा. तभी भूषण साहू वहां पहुंचा और उसका गला रेत दिया.

जांजगीर चांपा में बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
Kanker Crime News कांकेर में प्रिंसिपल ने सुसाइड नोट लिखकर खाया जहर, पत्रकार पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप
Army Jawan Murder Case :अवैध संबंध में रिटायर्ड फौजी बना था रास्ते का कांटा, पूर्व प्रेमी ने सुपारी देकर कराई थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने किया थाने का घेराव: छठ के दिन घर का चिराग बुझने के बाद परिजन काफी आक्रोशित है. नाराज परिजनों ने खुर्सीपार थाने का घेराव कर दिया और हंगामा करने लगे. परिजन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

Last Updated : Nov 20, 2023, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.