दुर्ग भिलाई: जिले के भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 400 से अधिक जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. गुरुवार को भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में 400 से अधिक जोगी कांग्रेस और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया. सभी का क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक देवेंद्र यादव ने गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रस ज्वाइन: पार्टी में प्रवेश के बाद नवनियुक्त कांग्रेस कार्यकर्ता रामप्यारी भारती ने कहा कि, "विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर हमने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. मेरे साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है. हम सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ विधायक देवेन्द्र यादव की नीतियों और उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को डोर टू डोर पहुंचाएंगे.
प्रदेश सहित क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों से प्रभावित हो गुरुवार को 400 से अधिक जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. पिछले 5 सालों से हमारी पार्टी लगातार विकास कार्य कर रही है. इससे प्रभावित होकर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है. - देवेन्द्र यादव, कांग्रेस प्रत्याशी, भिलाई नगर
बता दें कि लगातार छत्तीसगढ़ में दलबदल का सिलसिला जारी है. हर पार्टी अपना कुनबा मजबूत करने में जुटा हुआ है. जोगी कांग्रेस के 400 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है.