ETV Bharat / state

Chhattisgarh municipal elections 2021: साल 2000 में हुआ जामुल नगर पालिका का गठन, कांग्रेस ने जीत के साथ खोला था खाता - Jamul Municipality President Sarojini Chandrakar

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021(Chhattisgarh municipal elections 2021) का बिगुल बज गया है. साल 2000 में चरोदा नगर पालिका (Charoda Municipality Durg) के साथ ही जामुल नगर पालिका (jamul nagar palika) भी अस्तित्व में आई थी. यहां की पहली नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस की हेमलता साहू रही थीं. निवर्तमान पालिका अध्यक्ष भी कांग्रेस से ही सरोजिनी चंद्राकर हैं. ऐसे में जानते हैं कि यहां वर्तमान में किसका पलड़ा भारी है.

jamul nagar palika
जामुल नगर पालिका
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 11:12 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 4:50 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh municipal elections 2021) की तारीख की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. अब तक हुए 146 निकायों के चुनावों में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है जबकि 35 पर भाजपा काबिज हुई है. तो आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के किस निकाय क्षेत्र में अब तक क्या रहा है जीत-हार का गणित और वहां कैसे हैं चुनावी समीकरण...

21 साल की हुई जामुन नगर पालिका

जामुल नगर पालिका (jamul municipality ) का गठन भी भिलाई चरोदा नगर पालिका (Bhilai Charoda Municipality) के साथ ही साल 2000 में हुआ था. यहां की पहली नगर पालिका अध्यक्ष भी महिला ही रही थीं. तब हेमलता साहू (Hemlata Sahu) ने कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां से जीत हासिल की थी.

24 वार्डों की नगर पालिका है जामुल

जामुल नगर पालिका (jamul municipality ) में कुल 24 वार्ड हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 22,922 है. यहां की निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष भी कांग्रेस की ही सरोजिनी चंद्राकर (Sarojini Chandrakar) हैं.

दो हिस्सों में बंटी है जामुन नगर पालिका

जामुल नगर पालिका (jamul municipality ) भी दो हिस्सों में बंटी है. एक हिस्सा जामुल शहर (Jamul City) का है तो दूसरा सुरडुंग का. सुरडुंग में 3 वार्ड हैं, जबकि शेष बचे 21 वार्ड जामुल नगर में हैं.

अहिवारा विधानसभा का हिस्सा है जामुल नगर पालिका

जामुल नगर पालिका अहिवारा विधानसभा का हिस्सा (Jamul Municipality is part of Ahiwara Assembly.) है. भाजपा के रेखराम बंछोर यहां से लगातार दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं. जबकि वर्तमान में यह सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां कुल 40 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव करते हैं.

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh municipal elections 2021) की तारीख की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. अब तक हुए 146 निकायों के चुनावों में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है जबकि 35 पर भाजपा काबिज हुई है. तो आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के किस निकाय क्षेत्र में अब तक क्या रहा है जीत-हार का गणित और वहां कैसे हैं चुनावी समीकरण...

21 साल की हुई जामुन नगर पालिका

जामुल नगर पालिका (jamul municipality ) का गठन भी भिलाई चरोदा नगर पालिका (Bhilai Charoda Municipality) के साथ ही साल 2000 में हुआ था. यहां की पहली नगर पालिका अध्यक्ष भी महिला ही रही थीं. तब हेमलता साहू (Hemlata Sahu) ने कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां से जीत हासिल की थी.

24 वार्डों की नगर पालिका है जामुल

जामुल नगर पालिका (jamul municipality ) में कुल 24 वार्ड हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 22,922 है. यहां की निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष भी कांग्रेस की ही सरोजिनी चंद्राकर (Sarojini Chandrakar) हैं.

दो हिस्सों में बंटी है जामुन नगर पालिका

जामुल नगर पालिका (jamul municipality ) भी दो हिस्सों में बंटी है. एक हिस्सा जामुल शहर (Jamul City) का है तो दूसरा सुरडुंग का. सुरडुंग में 3 वार्ड हैं, जबकि शेष बचे 21 वार्ड जामुल नगर में हैं.

अहिवारा विधानसभा का हिस्सा है जामुल नगर पालिका

जामुल नगर पालिका अहिवारा विधानसभा का हिस्सा (Jamul Municipality is part of Ahiwara Assembly.) है. भाजपा के रेखराम बंछोर यहां से लगातार दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं. जबकि वर्तमान में यह सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां कुल 40 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव करते हैं.

Last Updated : Nov 26, 2021, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.