ETV Bharat / state

ढाई वर्ष के मासूम को फोरलेन पर ट्रक ने कुचला

भिलाई 3 थाना क्षेत्र में एक महिला ढाई साल के मासूम को लेकर रोड़ पार कर रही थी. उसी दौरान उसका बच्चा हाथ छुड़ाकर भागा और ट्रक की चपेच में आ गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद मां बेसुध हो गई थी.

Innocent was crushed by truck
मासूम को फोरलेन पर ट्रक ने कुचला
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 11:03 PM IST

भिलाई: भिलाई 3 थाना क्षेत्र गुरुवार को भाई को राखी बांधने के बाद मायके से ढाई साल के मासूम को लेकर एक मां आटो पकडने के लिए डिवाइडर पार कर रही थी. उसी बीच उसके हाथ से बच्चा छुट गया. रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया.

कैसे हुआ हादसा: छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि "गुरुवार शाम करीब 7 बजे जेवरा सिरसा चौक के पास की घटना है. दुर्ग गया नगर निवासी मीरा देवांगन अपने ढाई से मासूम शिवांग चंद्रा आदित्य को लेकर मायके श्याम नगर भिलाई-3 आई थी. उसने भाई को राखी बांधी. इसके बाद शाम को दुर्ग जाने मायके से निकली. वह बच्चे का हाथ पकड़कर एनएच के डिवाइडर को पार कर रही थी. उसी बीच शिवांग हाथ छोड़ाकर फोरलेन की तरफ भागा और ट्रक की चपेट में आ गया.

चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को रोकवाया और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया. इस दौरान राहगीरों ने आधे घंटे तक एनएच को जाम कर दिया था. इस दर्दनाक घटना को देख भिड़ आक्रोशित हो गईस और ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया. गनीमत रही कि भिलाई तीन थाना पुलिस समय से मौके पर पहुंच गई भिड़ को समझा बुझाकर शांत कराया. शव को सड़क से उठाकर शवघर के लिए भेजा गया.

भिलाई: भिलाई 3 थाना क्षेत्र गुरुवार को भाई को राखी बांधने के बाद मायके से ढाई साल के मासूम को लेकर एक मां आटो पकडने के लिए डिवाइडर पार कर रही थी. उसी बीच उसके हाथ से बच्चा छुट गया. रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया.

कैसे हुआ हादसा: छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि "गुरुवार शाम करीब 7 बजे जेवरा सिरसा चौक के पास की घटना है. दुर्ग गया नगर निवासी मीरा देवांगन अपने ढाई से मासूम शिवांग चंद्रा आदित्य को लेकर मायके श्याम नगर भिलाई-3 आई थी. उसने भाई को राखी बांधी. इसके बाद शाम को दुर्ग जाने मायके से निकली. वह बच्चे का हाथ पकड़कर एनएच के डिवाइडर को पार कर रही थी. उसी बीच शिवांग हाथ छोड़ाकर फोरलेन की तरफ भागा और ट्रक की चपेट में आ गया.

चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को रोकवाया और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया. इस दौरान राहगीरों ने आधे घंटे तक एनएच को जाम कर दिया था. इस दर्दनाक घटना को देख भिड़ आक्रोशित हो गईस और ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया. गनीमत रही कि भिलाई तीन थाना पुलिस समय से मौके पर पहुंच गई भिड़ को समझा बुझाकर शांत कराया. शव को सड़क से उठाकर शवघर के लिए भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.