ETV Bharat / state

पहले बेरहमी से ली पत्नी की जान और फिर मंदिर में देवी से मांगने लगा माफी - Murder with sharp weapons

पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने शव को खेत में ही छिपा दिया. इसके बाद वो देवी का दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचा और अपनी करतूत के लिए माफी मांगने लगा.

Husband reached goddess Darshan
आरोपी पति
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 1:03 PM IST

दुर्ग: भारत में औरत को देवी का रूप माना जाता है, लेकिन उसके बाद भी उस पर आए दिन हिंसा के मामले आते रहते हैं. ताजा मामला पुलगांव के नगपुरा का है, जहां युवक ने अवैध संबंध के शक में गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद देवी के दर्शन के लिए निकल गया.

सीएसपी, दुर्ग

गुरुवार की देर रात नगपुरा में पुलिस ने खेत से महिला की लाश बरामद की थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि लाश का गला आधा कटा हुआ था और सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस हत्या का मामला समझकर जांच कर रही थी, इसी दौरान पता लगा कि मृतका का पति घटना के बाद से फरार चल रहा है. शक के आधार पर पुलिस ने महिला के पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

खेत में पड़ी थी लाश

मृतका के बेटे ने बताया कि 'उसके मां और पिता खेत में काम करने के लिए नगपुरा गांव गए हुए थे, लेकिन दोनों देर शाम तक घर वापस घर नहीं लौटे, जिसके बाद आस-पास के लोगों के साथ मिलकर उसने दोनों की तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान के दौरान उन्हें पता लगा कि, संतोषी की लाश खेत पर पड़ी हुई है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी'.

हत्या करने बाद मंदिर में देवी से मांगी माफी

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 13 फरवरी की सुबह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गया था. खेत में काम के दौरान दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद उसने हसिया से पत्नी के गले पर वार कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को छिपा दिया और मौके से फरार हो गया. तुकाराम ने बताया कि, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से डोंगरगढ़ देवी दर्शन करने चल गया था. जहां आरोपी ने पत्नी की हत्या का अपराधबोध होने पर देवी से माफी मांगी और सिर मुंडन कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 302 (हत्या) की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दुर्ग: भारत में औरत को देवी का रूप माना जाता है, लेकिन उसके बाद भी उस पर आए दिन हिंसा के मामले आते रहते हैं. ताजा मामला पुलगांव के नगपुरा का है, जहां युवक ने अवैध संबंध के शक में गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद देवी के दर्शन के लिए निकल गया.

सीएसपी, दुर्ग

गुरुवार की देर रात नगपुरा में पुलिस ने खेत से महिला की लाश बरामद की थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि लाश का गला आधा कटा हुआ था और सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस हत्या का मामला समझकर जांच कर रही थी, इसी दौरान पता लगा कि मृतका का पति घटना के बाद से फरार चल रहा है. शक के आधार पर पुलिस ने महिला के पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

खेत में पड़ी थी लाश

मृतका के बेटे ने बताया कि 'उसके मां और पिता खेत में काम करने के लिए नगपुरा गांव गए हुए थे, लेकिन दोनों देर शाम तक घर वापस घर नहीं लौटे, जिसके बाद आस-पास के लोगों के साथ मिलकर उसने दोनों की तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान के दौरान उन्हें पता लगा कि, संतोषी की लाश खेत पर पड़ी हुई है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी'.

हत्या करने बाद मंदिर में देवी से मांगी माफी

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 13 फरवरी की सुबह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गया था. खेत में काम के दौरान दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद उसने हसिया से पत्नी के गले पर वार कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को छिपा दिया और मौके से फरार हो गया. तुकाराम ने बताया कि, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से डोंगरगढ़ देवी दर्शन करने चल गया था. जहां आरोपी ने पत्नी की हत्या का अपराधबोध होने पर देवी से माफी मांगी और सिर मुंडन कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 302 (हत्या) की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.