दुर्ग: भारत में औरत को देवी का रूप माना जाता है, लेकिन उसके बाद भी उस पर आए दिन हिंसा के मामले आते रहते हैं. ताजा मामला पुलगांव के नगपुरा का है, जहां युवक ने अवैध संबंध के शक में गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद देवी के दर्शन के लिए निकल गया.
गुरुवार की देर रात नगपुरा में पुलिस ने खेत से महिला की लाश बरामद की थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि लाश का गला आधा कटा हुआ था और सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस हत्या का मामला समझकर जांच कर रही थी, इसी दौरान पता लगा कि मृतका का पति घटना के बाद से फरार चल रहा है. शक के आधार पर पुलिस ने महिला के पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
खेत में पड़ी थी लाश
मृतका के बेटे ने बताया कि 'उसके मां और पिता खेत में काम करने के लिए नगपुरा गांव गए हुए थे, लेकिन दोनों देर शाम तक घर वापस घर नहीं लौटे, जिसके बाद आस-पास के लोगों के साथ मिलकर उसने दोनों की तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान के दौरान उन्हें पता लगा कि, संतोषी की लाश खेत पर पड़ी हुई है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी'.
हत्या करने बाद मंदिर में देवी से मांगी माफी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 13 फरवरी की सुबह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गया था. खेत में काम के दौरान दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद उसने हसिया से पत्नी के गले पर वार कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को छिपा दिया और मौके से फरार हो गया. तुकाराम ने बताया कि, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से डोंगरगढ़ देवी दर्शन करने चल गया था. जहां आरोपी ने पत्नी की हत्या का अपराधबोध होने पर देवी से माफी मांगी और सिर मुंडन कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 302 (हत्या) की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.